Advertisement

Rajasthan Rain: राजस्थान के रेगिस्तान में 5 दिन बारिश का अलर्ट, मई में टूटा 100 साल का रिकॉर्ड

लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभों के चलते मई के महीने में राजस्थान में कुल 62.4 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा, "ये पिछले 100 साल में इस महीने की सबसे ज्यादा बारिश है." मई 1917 में राजस्थान में 71.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी.

बीकानेर में बारिश से जलभराव (फोटो-PTI) बीकानेर में बारिश से जलभराव (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

पूरे उत्तर भारत समेत सूखे के लिए पहचाना जाने वाले राजस्थान में भी इस बार मई के महीने में जमकर बरसात हुई. ये बरसात इतनी थी कि इसने पिछले 100 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को कहा कि राजस्थान में इस बार मई में 62.4 मिमी बारिश हुई है, जो पिछले 100 सालों में इस महीने की सबसे अधिक बारिश है.

Advertisement

मई में टूटा 100 साल का रिकॉर्ड

राज्य में आमतौर पर मई के महीने में औसतन 13.6 मिमी बारिश होती है. लेकिन इस बार लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभों के चलते कुल 62.4 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा, "ये पिछले 100 साल में इस महीने की सबसे ज्यादा बारिश है." बता दें कि मई 1917 में राजस्थान में 71.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी.

इन इलाकों में आज आंधी और बारिश की संभावना

आज के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने शुक्रवार को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में आंधी और बारिश की संभावना जताई है. बारिश की गतिविधियां शनिवार और रविवार को और बढ़ेंगी. बारिश का ये सिलसिला पांच और छह जून तक जारी रह सकता है. विभाग ने कहा कि सात और आठ जून से तापमान में वृद्धि होने की संभावना है.

Advertisement

यहां जानें अपने इलाके के मौसम का हाल

Jaipur Weather

6 जून तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

प्रदेश की राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. यहां आमतौर पर दोपहर, शाम या रात में बादल छाए रहते हैं. तापमान की बात करें तो जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बता दें कि 6 जून तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार बने हुए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement