Advertisement

राजस्थान: पति से हुई लड़ाई तो महिला ने काट दी जीभ, FIR दर्ज

राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक महिला ने आपसी लड़ाई के बाद पति की जीभ काट दी. जिससे पति गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • झालावाड़,
  • 22 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

राजस्थान के झालावाड़ जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने पति की जीभ काट दी. जिससे पति घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. घटना झालावाड़ जिले के एक गांव की बताया जा रही है.

Advertisement

अधिकारी के अनुसार महिला पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2) और 118(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. महिला की पहचान रवीना सैन (23) के रूप में हुई है. घटना की सूचना शुक्रवार शाम को पुलिस को दी गई. सहायक उपनिरीक्षक बृजराज सिंह के अनुसार, बकानी कस्बे के कन्हैयालाल सैन (25) और सुनेल गांव की रवीना सैन ने डेढ़ साल पहले शादी की थी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान: 'फर्जी SI' पत्नी के बाद पटवारी भर्ती मामले में सरगना हर्षवर्धन भी बर्खास्त, अब तक 86 कर्मियों को हटाया

दोनों के बीच अक्सर होती थी लड़ाई

दंपति के बीच आपसी मनमुटाव था और वे अक्सर झगड़ते रहते थे. गुरुवार देर रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था. सिंह ने बताया कि परिवार के सदस्यों के अनुसार महिला ने गुस्से में कन्हैयालाल की जीभ का एक हिस्सा काट लिया. एएसआई ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने कन्हैयालाल को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे झालावाड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका अभी इलाज चल रहा है.

Advertisement

परिवार के सदस्यों के अनुसार डॉक्टरों ने उन्हें बताया है कि जीभ को सिलकर वापस लगाया गया है. वहीं, एएसआई ने बताया कि घटना के बाद रवीना ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और दरांती से अपनी कलाई काटने की कोशिश की, लेकिन परिवार के सदस्यों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया. फिलहाल कन्हैयालाल के भाई की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता का अभी इलाज चल रहा है और उसके बयान दर्ज नहीं किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement