Advertisement

इधर चंद्रयान 3 की लैंडिंग... उधर महिला ने खरीदी चांद पर जमीन, बोली- मेरी बेटियों के लिए है तोहफा

जोधपुर एम्स की नर्सिंग ऑफ़िसर मीना विश्नोई का नाम चांद पर जमीन खरीदनें वालों की लिस्ट में जुड़ गया है. मीना विश्नोई ने चांद की सतह पर "लेक ऑफ हैपिनेस" एरिया पर एक एकड़ जमीन खरीदी है. यह जमीन उन्होंने अपनी बेटी पीहू और नीनु के लिए खरीदी है.

महिला ने अपनी बेटियों के लिए खरीदी चांद पर जमीन (Photo Aajtak). महिला ने अपनी बेटियों के लिए खरीदी चांद पर जमीन (Photo Aajtak).
अशोक शर्मा
  • जोधपुर,
  • 23 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

भारत का मून मिशन चंद्रयान-3 अपने आखिरी पड़ाव पर है. 23 अगस्त को शाम 5:47 बजे चंद्रयान की सॉफ्ट लैंडिंग कराई जाएगी. चंद्रयान की तरह ही तमाम अन्‍य देश भी चांद की स्‍टडी कर रहे हैं. हाल ही में रूस का लूना-25 भी चांद के लिए रवाना किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसकी लैंडिंग चंद्रयान से पहले हो सकती है.

इन सबके बीच चांद पर जीवन की संभावनाओं की चर्चा फिर से होने लगी हैं. तमाम लोग ऐसे हैं, जिन्‍होंने अभी से चांद पर जमीन भी खरीद ली है चांद बेशक किसी और दुनिया में हो, लेकिन उसकी रजिस्‍ट्री यहीं धरती पर ही हो रही है. "द इंटरनेशनल लूनर लैंड रजिस्ट्री" चांद पर जमीन की रजिस्‍ट्री कराती है. चांद पर जमीन खरीदने वालों की लिस्ट में राजस्थान की महिला का नाम जुड़ गया है. 

Advertisement

राजस्थान की महिला ने खरीदी चांद पर जमीन

दरसअल, जोधपुर एम्स की नर्सिंग ऑफ़िसर मीना विश्नोई का नाम चांद पर जमीन खरीदनें वालों की लिस्ट में जुड़ गया है. मीना विश्नोई ने चांद की सतह पर "लेक ऑफ हैपिनेस" एरिया पर एक एकड़ जमीन खरीदी है. यह जमीन उन्होंने अपनी बेटी पीहू और नीनु के लिए खरीदी है. मीना का मानना है की बेटियां बेटों से कम नहीं होती. वो इसके माध्यम से संदेश देना चाहती हैं कि लड़कियों को शिक्षित करें, उनको पढ़ाएं लिखाएं और आगे बढ़ाएं.

बेटी होने पर दुखी न हों मां-बाप

उन्होंने कहा है कि मैं समाज में महिलाओं में शिक्षा की अलख जगाना चाहती हूं. लड़की होने पर मां-बाप को दुःखी नहीं होना चाहिए, बल्कि लड़कों जैसा ही प्यार और शिक्षा देनी चाहिए. मीना कहती हैं कि उन्हें अपने पिताजी पर गर्व है. उन्होंने मेरी परवरिश ऐसी ही की है. उनके भरोसे ने मुझे ताक़त दी और गांव की साधारण लड़की होते हुए भी मैंने AIIMS जैसे संस्थान से पढ़ाई की ओर अब वही नौकरी पा कर पिताजी के सपनों को पूरा किया.

Advertisement
बेटी के नाम खरीदी महिला ने जमीन.

बेटियां चांद के टुकड़े जैसीं

मीना कहती हैं कि मेरी दो लड़कियां है. उनको मैं चांद के टुकड़े जैसा ही मानती हूं. इसलिए उनको मैनें चांद का एक टुकड़ा तोहफे में दिया है. जैसे मेरे मां-बाप ने मेरे लिए किया, वैसे ही में मेरी बेटियों के लिए करना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि बेटियों को इतना शिक्षित करूं की ये खुद एक दिन चांद तक जाएं. बताया जा रहा है कि मीना राजस्थान की पहली महिला ने जिन्होंने चांद पर जमीन ली है. 

परिवार के साथ मीना बिश्नोई.

यह लोग भी ले चुके हैं चांद पर जमीन

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने चांद पर एक जमीन के टुकड़े के मालिक हैं, हालांकि उन्‍होंने ये जमीन खुद नहीं खरीदी है, उनकी एक ऑस्ट्रेलियाई महिला फैन की तरफ से उन्हें तोहफे में मिली थी. वहीं, शाहरुख के अलावा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी चांद पर जमीन खरीदने वालों की लिस्‍ट में शामिल है. इसके अलावा बिजनेसमैन और स्टॉक मार्केट में टेक्निकल एनालिस्ट राजीव बागड़ी, बेंगलुरू में बिजनेस एनालिस्ट की पोस्ट पर काम करने वाले ललित मोहता, ओडिशा के ढेंकानाल जिले के निवासी साजन, गुजरात के बिजनेसमैन विजय कथेरिया, धर्मेंद्र अनीजा, गौरव गुप्‍ता आदि कई भारतीय हैं, जो चांद पर जमीन का टुकड़ा खरीद चुके हैं.

Advertisement

तीन हजार रुपए में एक एकड़ जमीन

international lunar lands registry और lunar land registry नाम की कंपनी चांद पर जमीन बेचने का दावा करती हैं. चांद पर एक एकड़ जमीन करीब 3 हजार रुपए में ली जा सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement