Advertisement

दिल्ली पुलिस की फर्जी अफसर बनकर 3 साल से कर रही थी ठगी, बेरोजगारों को नौकरी का दिया झांसा

राजस्थान में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने दिल्ली पुलिस की सब-इंस्पेक्टर बनकर बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उनसे लाखों रुपये ठग लिए. चुरू पुलिस ने इस महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि यह महिला बीते तीन वर्षों से दिल्ली पुलिस अधिकारी की फर्जी आईडी बनवाकर ठगी कर रही थी.

ठगी की आरोपी महिला गिरफ्तार. (Representational image) ठगी की आरोपी महिला गिरफ्तार. (Representational image)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 30 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने पिछले तीन साल से खुद को दिल्ली पुलिस की सब-इंस्पेक्टर बताकर कई लोगों के साथ ठगी की. चुरू जिले के साहवा थाने की टीम ने इस मामले की जांच की और आरोपी महिला अंजू शर्मा को पकड़ लिया. अंजू केवल 12वीं पास है और वह देवगढ़ की रहने वाली है. उसने फर्जी आईडी कार्ड और दिल्ली पुलिस की वर्दी बनवा रखी थी. महिला ने बेरोजगार युवाओं को के साथ ठगी की.

Advertisement

चुरू जिले के पुलिस अधीक्षक जय यादव के अनुसार, अंजू शर्मा पिछले कुछ समय से 'वीआईपी' सुविधाओं का लाभ ले रही थी. उसने खुद को दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बताकर बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उनसे लाखों रुपये ऐंठ लिए. मामले की जांच में खुलासा हुआ कि अंजू ने दिल्ली, जयपुर और हरियाणा के युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का झूठा वादा कर लाखों रुपये ठगे.

फर्जी आईडी कार्ड और दिल्ली पुलिस की वर्दी में तस्वीरें बरामद

पुलिस ने अंजू शर्मा के पास से दिल्ली पुलिस का एक फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किया है. इसके अलावा उसके फोन में कई तस्वीरें और वीडियो मिले हैं, जिनमें वह दिल्ली पुलिस की वर्दी पहने हुए दिखाई दे रही है.

यह भी पढ़ें: नोएडा: नैनीताल बैंक में 16.5 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

जांच के दौरान अरुण लाल नाम के पीड़ित ने शिकायत की. इसमें अरुण लाल ने आरोप लगाया कि अंजू शर्मा ने दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल की नौकरी दिलाने का वादा करके उनसे करीब 12.93 लाख रुपये ठग लिए. पुलिस के अनुसार, अंजू ने इसी तरह कई युवाओं को सरकारी नौकरी का लालच देकर ठगा.

साहवा थाना पुलिस ने मामले में विस्तृत जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि अंजू शर्मा ने और कितने लोगों को इसी तरह ठगा है. पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी ने इस महिला के संपर्क में आकर किसी प्रकार की राशि दी है तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करे. एसपी जय यादव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement