Advertisement

अस्पताल से 1 दिन के नवजात की चोरी, वजन कराने के बहाने बच्चे को ले गई महिला

राजस्थान के राजसमंद के सरकारी अस्पताल से एक दिन के नवजात की चोरी हो गई. महिला चोर ने मेडिकल जांच और वजन कराने का बहाना बना बच्चे को मां से ले लिया और चलती बनी. अस्पताल से बच्चे की चोरी से हड़कंप मच गया. अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को बुलाया. इसके बाद अस्पताल का सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई. इसमें साफ तौर पर एक महिला बच्चे को ले जाती दिखाई दे रही है.

राजसमंद में बच्चा चोरी राजसमंद में बच्चा चोरी
देवी सिंह खरवड़
  • राजसमंद,
  • 22 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

Rajasthan News: राजसमंद स्थित राजकीय कमला नेहरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी का मामला सामने आया है. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची कांकरोली थाना पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला चोर की तलाश में जुट गई है. बताया जाता है कि एक महिला ने अस्पताल में सोमवार को एक बच्चे को जन्म दिया था. एक अनजान महिला बच्चे का वजन कराने की बात कह नवजात को लेकर भाग गई.

Advertisement

मामले को लेकर अस्पताल प्रभारी डॉ. भूपेश परतानी ने बताया कि सनवाड़ निवासी पारस देवी ने सोमवार को ऑपरेशन से एक को जन्म दिया था. उसे महिला वार्ड में भर्ती कर रखा था. मंगलावर की सुबह एक अज्ञात महिला पारस देवी के पास पहुंची और नवजात का वजन करवाने और मेडिकल जांच के बहाने से बच्चे को अपने साथ लेकर चली गई. करीब आधे घंटें तक महिला जब बच्चे को लेकर नहीं लौटी, तो पारस देवी ने नर्सिंग स्टाफ को इसकी जानकारी दी.

अस्पताल में घूम-घूमकर कर रही थी रेकी
इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत कांकरोली पुलिस को मामले से अवगत करवाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल प्रशासन, मरीज और पीड़ित पक्ष से घटना की जानकारी ली. अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में महिला चोर की तस्वीरें कैद हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला चोर पिछले दो दिनों से अस्पताल में घूम-घूमकर रेकी कर रही थी. 

Advertisement

एक दिन पहले भी बच्चा चुराने का किया था प्रयास
बताया जाता है कि आरोपी महिला ने वार्ड में भर्ती अन्य प्रसूता का नवजात भी कल इसी तर्ज पर चुराने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने बच्चा उसके हाथ में नहीं सौंपा. इसलिए वह सफल नहीं हो पाई. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला चोर की तलाश की जा रही है और जिलेपुर में संदिग्ध महिला की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी करवाई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement