Advertisement

राजस्थान: राजसमंद में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल पर युवक ने किया जानलेवा हमला, काट दी उंगली

राजसमंद के बदनोर चौराहे पर तैनात कॉन्स्टेबल पर एक बदमाश ने हमला कर दिया. इस हमले में कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है.

राजसमंद में पुलिसकर्मी पर हमला राजसमंद में पुलिसकर्मी पर हमला
देवी सिंह खरवड़
  • राजसमंद,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • बचाने गए पुलिसकर्मी पर भी हमला
  • घायल कॉन्स्टेबल अस्पताल में भर्ती

राजस्थान में राजसमंद जिले के भीम इलाके में एक युवक ने पुलिस कॉन्स्टेबल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में पुलिस कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे ब्यावर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

भीम इलाके के बदनोर चौराहे पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह ने बताया कि बदनोर चौराहे पर उन्होंने नाकाबंदी कर रखी थी. इसी दौरान एक युवक अपने हाथ में धारदार हथियार लेकर आया और कॉन्स्टेबल भजेराम पर अटैक कर दिया. इस हमले में भजेराम गंभीर रूप से घायल हो गए. उसके दाएं हाथ में गंभीर चोट आई है. इस हमले में उसकी एक उंगली भी कट गई.

Advertisement

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने उन पर भी हमला कर दिया. धारदार हथियार से एक पुलिसकर्मी की लाठी कट गई. बाद में हमलावर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे बाद में दबोच लिया गया. घायल कॉन्स्टेबल भजेराम को पहले भीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर के ब्यावर स्थित अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

इस मामले में राजसमंद के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल कॉन्स्टेबल की हालत ठीक है. आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर हमने उससे पूछताछ की है. हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसे किसने इस वारदात के लिए उकसाया. झूठी अफवाह भी चल रही है. आम लोगों को इससे बचने और शांतिपूर्ण माहौल बनाने रखने की जरूरत है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement