Advertisement

सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर दलित महिला से रेप, फॉरेस्ट रेंजर ने किया गलत काम

हनुमानगढ़ जिले में दलित महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि वन विभाग के रेंजर ने सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ कई बार गलत काम किया. साथ ही किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
गुलाम नबी
  • हनुमानगढ़,
  • 22 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से रेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि वन विभाग में तैनात रेंजर ने दलित युवती को सरकारी नौकरी का झांसा देकर रेप किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शिकायत मिलते ही वन विभाग ने आरोपी को रणवीर मील को सस्पेंड कर दिया है. 

पीड़िता ने बताया कि आईजी से शिकायत के बाद उसका केस दर्ज किया गया. इस मामले पर DSP महेंद्र सिंह ने बताया कि वन विभाग के रेंजर के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है. पीड़ित दलित लड़की को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने यह काम किया. आरोपी रणवीर मिल पर पूर्व में भी कई आरोप लगा चुके हैं. 

Advertisement

नौकरी झांसा देकर दलित महिला के साथ रेप
 
जानकारी के मुताबिक रणवीर पिछले 15 से 20 सालों से रावतसर में काम कर रहा है. उसका कई बार ट्रांसफर भी हुआ लेकिन कुछ दिन बाद वो यहां वापस आ गया. ऐसे माना जा रहा है कि उसकी विभाग के कई बड़े अफसरों से सांठगांठ हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है, उसकी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया

पीड़िता ने बताया कि लोकलाज के डर से वह चुप रही. लेकिन उसके साथ मजदूरी करने वालों ने उसका हौसला बढ़ाया फिर उसने शिकायत दर्ज कराई. इस दौरान आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी. इस मामले की जांच सीओ रावतसर कौ सौंपी गई है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement