Advertisement

राजस्थान में रेप पीड़िता को आरोपी ने मारी गोली, धारदार हथियार से किया हमला और मरा समझकर छोड़ गए

राजस्थान की राजधानी जयपुर से अलग होकर बने नए जिले कोटपूतली-बहरोड़ इलाके से एक बलात्कार पीड़िता को कथित तौर पर गोली मारने और धारदार हथियार से हमला करने का भयावह मामला सामने आया है. लड़की अपने भाई के साथ स्कूटी पर घर जा रही थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर से अलग होकर बने नए जिले कोटपूतली-बहरोड़ इलाके से एक बलात्कार पीड़िता को कथित तौर पर गोली मारने और धारदार हथियार से हमला करने का भयावह मामला सामने आया है. लड़की अपने भाई के साथ स्कूटी पर घर जा रही थी. उसी दौरान प्रागपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात तीन आरोपियों ने कथित तौर पर उस पर बेरहमी से हमला किया. लड़की को गंभीर चोटें आई. शुरुआत में उसे बहरोड़ कोटपूतली इलाके के सीएचसी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दस साल से जिसे तलाश रही थी राजस्थान ATS, अब ऐसे पकड़ा गया वो 25 हजार का इनामी आतंकी

आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी
पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिपाल और राहुल गुर्जर को पकड़ने में कामयाब रही, जबकि तीसरा आरोपी राजेंद्र यादव अभी भी फरार है. जानकारी के मुताबिक, पूर्व में लड़की ने जून 2023 में आरोपी राजेंद्र यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामला यौन उत्पीड़न, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, अश्लील वीडियो और तस्वीर वायरल करने से जुड़ा था. शनिवार देर रात लड़की और उसका भाई, जब स्कूटी से घर जा रहे थे, उसी वक़्त कथित तौर पर यादव और अन्य आरोपियों ने उन्हें रोका और उसके बाद लड़की पर बेरहमी से हमला कर दिया.

लड़की के परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी
इस घटना के बाद गुस्साए कई ग्रामीणों ने थाने की घेराबंदी कर दी और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए. डीएसपी द्वारा किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया गया. नवंबर 2023 में लड़की के परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी लेकिन कथित तौर पर कोटपूतली बहरोड़ इलाके के प्रागपुरा पुलिस थाने ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में एक सहायक उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement

जयपुर रेंज के आईजी, उमेश दत्ता ने कहा, मामले की गंभीरता को देखते हुए लड़की को एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उसका ऑपरेशन किया गया है. इस मामले से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़की के परिवार द्वारा नवंबर में सुरक्षा के लिए आवेदन करने से संबंधित मामले में प्रारंभिक जांच के अनुसार, एक ASI, दिलीप को निलंबित कर दिया गया है और मामला उच्च स्तरीय जांच के लिए सौंप दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement