Advertisement

जज ने रामचरित मानस की चौपाई के साथ सुनाया फैसला, बेटी से रेप करने वाले बाप को दी उम्रकैद

कोटा में बेटी से रेप के मामले में कोर्ट ने कलयुगी पिता को अंतिम सांस तक कारावास में रहने की सजा सुनाई. जज दीपक दुबे ने फैसला सुनाते हुए रामचरित मानस की चौपाई लिखी और पिता को गुनहगार करार दिया. साथ ही कोर्ट ने कहा कि पीड़िता की मां के हौसले का सम्मान करता है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
चेतन गुर्जर
  • कोटा,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

राजस्थान के कोटा में बेटी से रेप के मामले में कोर्ट ने कलयुगी पिता को अंतिम सांस तक कारावास में रहने की सजा सुनाई साथ ही 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. शनिवार को कोर्ट नंबर- 3 के जज दीपक दुबे ने फैसला सुनाते हुए रामचरित मानस की चौपाई लिखी और पिता को गुनहगार करार दिया. सरकारी वकील ललित कुमार शर्मा ने बताया कोर्ट ने 15 पेज का फैसला दिया. 

Advertisement

अनुज बधू भगिनी सुत नारी। सुनु सठ कन्या सम ए चारी।।
इन्हही कुदृष्टि बिलोकई जोई। ताहि बध कछु पाप न होई।।

इस श्लोक का अर्थ है कि 'कोई व्यक्ति छोटे भाई की स्त्री, बहन, पुत्र की स्त्री और कन्या को बुरी दृष्टि से देखता है तो उसे मारने में कोई पाप नहीं है'. विशेष न्यायाधीश दीपक दुबे  ने कहा कि कलयुगी पिता यह भूल गया था कि वह उसकी सगी बेटी है. उसने बेटी को न सिर्फ असहनीय शारीरिक पीड़ा दी बल्कि वो यह भूल गया कि बच्ची इस मानसिक पीड़ा को जीवनभर नहीं मिटा पाएगी. 

रामचरित मानस की चौपाई लिखी और बाप को उम्रभर के लिए जेल भेजा

न्यायालय ने कहा कि पीड़िता की मां के हौसले का सम्मान करता है अत्यंत पिछड़ी जनजाति होने के बाद भी उसने अपनी मासूम बेटी की पीड़ा को समझा और कानूनी कार्रवाई कर अपने पति को दंड दिलाने में सहायता की.

Advertisement

पीड़िता की मां स्वयं अत्यंत गरीब है मजदूरी करती है अपनी तीन संतानों के भरण पोषण के लिए अपने पति पर आश्रित थी यह उदाहरण समाज के लिए प्रकाश स्तंभ की भांति संदेश देता है कि अन्याय करने वालों कोई भी क्यों ना हो उसे सजा जरूर दिलानी चाहिए.

अभियोजन पक्ष की तरफ से 11 गवाह पेश हुए

सरकारी वकील ललित कुमार शर्मा ने बताया कि 9 मार्च 2023 को उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी. आरोपी ने 19, 20 दिसंबर 2022, 26 जनवरी 2023 को अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया. इससे पहले भी वह ऐसी हरकत करता रहा है.  जांच पड़ताल में पुलिस ने एक मई 2023 को कोर्ट में चालान पेश किया. अभियोजन पक्ष की तरफ से 11 गवाहों के बयान भी करवाए गए थे. इसके बाद आरोपी को उम्रकैद की सजा दी गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement