Advertisement

Dholpur: RAS अधिकारी ने पत्नी और साली पर लगाया सरकारी लैपटॉप चोरी का आरोप, मामला दर्ज

धौलपुर जिले में तैनात सीनियर RAS अधिकारी चेतन चौहान ने अपनी पत्नी के खिलाफ चोरी का मामला कोतवाली थाने में दर्ज कराया है. चेतन चौहान का आरोप है कि जोधपुर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम करने वाली उनकी पत्नी कुछ दिन पहले उनके सरकारी आवास ऑफिसर्स कॉलोनी धौलपुर आई थी. वहां से लैपटॉप को चुराकर अपने साथ ले गई.

सीनियर आरएएस अधिकारी चेतन चौहान सीनियर आरएएस अधिकारी चेतन चौहान
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर ,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले में तैनात सीनियर आरएएस अधिकारी (Rajasthan Administrative Service) चेतन चौहान ने अपनी पत्नी के खिलाफ चोरी का मामला कोतवाली थाने में दर्ज कराया है. पीड़ित चेतन चौहान ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि पत्नी, साली और पत्नी के मामा ने उसके सरकारी लैपटॉप को चोरी किया. साथ ही आईडी, पासवर्ड को हैग कर उसके फोटो को आपत्तिजनक स्थिति में एडिट कर उन्हें वायरल करने की कोशिश कर उसकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. चेतन चौहान यहां पर जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर तैनात हैं.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक आरएएस अधिकारी चेतन चौहान के अपनी पत्नी शीना चौहान के साथ कुछ विवाद चल रहा है. चेतन चौहान का आरोप है कि कुछ समय पहले उनकी पत्नी जो जोधपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात हैं वो उनके सरकारी आवास ऑफिसर्स कॉलोनी धौलपुर पर आई थी और लैपटॉप को चुराकर अपने साथ में ले गई. इसके बाद उन्होंने एक कर्मचारी को जोधपुर भेजा लेकिन पत्नी शीना ने लैपटॉप देने की मना कर दिया. उन्होंने लैपटॉप वापिस करने के लिए पत्नी शीना को पत्र भेजा और ईमेल भी किया हैं. लेकिन पत्नी ने लैपटॉप वापस नहीं किया. 

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौहान ने बताया कि उनके सरकारी लैपटॉप में महात्मा गांधी मनरेगा के रिकॉर्ड के साथ अन्य महत्वपूर्ण सरकारी दस्ताबेज व पोर्टल, आईडी पासवर्ड सेव है. इसके अलावा उनका कहना है कि पत्नी शीना चौहान और साली मीनू शंकर और पत्नी के मामा संजय व्यास शंकर ने मिलकर लैपटॉप से महत्वपूर्ण डाटा चुराया और कुछ फोटो भी निकाले. उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर उनकी छवि को खराब किया. 

Advertisement

इस मामले पर पुलिस उप अधीक्षक सुरेश सांखला का कहना है कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चौहान ने एक मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें सरकारी लैपटॉप चोरी और साथ ही कुछ फोटो एडिट कर मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है. चेतन चौहान ने यह मुकदमा अपनी पत्नी और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement