Advertisement

Barmer: ठेकेदार ने सिंघम स्टाइल में पुलिस जीप संग बनाई Reel, 3 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

राजस्थान के बाड़मेर में एक बजरी ठेकेदार ने पुलिस जीप का उपयोग कर रील बनाई, जो वायरल हो गई. इस पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए 3 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दिए गए हैं. घटना ने पुलिस की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है.

युवक ने पुलिस की जीप से उतरते हुए बनाई रील युवक ने पुलिस की जीप से उतरते हुए बनाई रील
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर ,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने पुलिस विभाग में खलबली मचा दी है. वायरल वीडियो में एक युवक पुलिस पेट्रोलिंग जीप से सिंघम स्टाइल से उतरता नजर आ रहा है. वीडियो सामने आने के बाद बाड़मेर पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं.

घटना नेशनल हाईवे 68 के बाड़मेर-सांचौर रोड की बताई जा रही है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल केडी कड़वासरा 46 नाम की आईडी से अपलोड किया और वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि यह युवक बजरी का ठेकेदार है, जिसने पुलिस जीप का दुरुपयोग कर यह वीडियो बनाया.

Advertisement

इस मामले में बाड़मेर के एसपी नरेंद्रसिंह मीना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पेट्रोलिंग टीम के तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया और गुड़ामालानी डीएसपी सुखराम बिश्नोई को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसमें जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है. 

पुलिस की जीप से बनाई Reel

वीडियो के वायरल होने के बाद आम जनता और सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्यप्रणाली और बजरी माफिया के साथ मिलीभगत को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह युवक कौन है, पुलिस जीप में कैसे पहुंचा और किसकी अनुमति से यह वीडियो बनाया गया.

तीन पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर 

14 सेकंड का यह वीडियो पुलिस की छवि को लेकर चर्चा का केंद्र बना हुआ है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement