Advertisement

'Sorry Papa, अब कुछ नहीं बचा है, जा रहा हूं...', नहीं मिली सरकारी नौकरी तो छात्र ने किया सुसाइड

हनुमानगढ़ में एक छात्र ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी कर ली. पुलिस का कहना है कि Reet का एग्जाम पास करने के बाद भी मृतक की सरकारी नौकरी नहीं लग पाई थी. जिसकी वजह से वह काफी डिप्रेशन में था. मृतक ने अपने सुसाइड में लिखा कि 'सॉरी पापा, मेरे पास अब कुछ नहीं बचा है, मैं जा रहा हूं.'

कन्हैयालाल (फाइल- फोटो) कन्हैयालाल (फाइल- फोटो)
aajtak.in
  • हनुमानगढ़,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक छात्र ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी कर ली. वह पिछले 6 दिनों से गायब था, परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस को सिंचाई विभाग के खाली पड़े मकानों में कन्हैयालाल का शव पड़ा मिला. उसके पास से कीटनाशक की खाली बोतल मिली और उसके बैग में एक सुसाइड नोट भी था. 

Advertisement

मृतक ने अपने सुसाइड में लिखा कि '' सॉरी पापा, मेरे पास अब कुछ नहीं बचा है, मैं जा रहा हूं. आप अपना और सभी का ख्याल रखना. अनिल और सुनील दोनों भाई अच्छे हैं. आप सभी ने मेरे लिए बहुत कुछ किया, लेकिन मैं कुछ नहीं कर पाया. सॉरी... लव सपना....''  

जानकारी के मुताबिक कन्हैयालाल ने एक बार रीट का एग्जाम दिया था. जिसमें उसे 135 नंबर आए थे और उसे विश्वास था कि इस बार उसे नौकरी मिल जाएगी. लेकिन यह परीक्षा रद्द हो गई. इसके बाद उसने वनपाल का एग्जाम दिया उसे भी निरस्त कर दिया गया था. अब वह फिर से Reet Exam की तैयारी कर रहा था लेकिन डिप्रेशन में था.

इसके चलते उसने यह कदम उठाया और कीटनाशक पीकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली.  24 दिसंबर को उसका सीनियर टीचर भर्ती में भी GK का पेपर था, एग्जाम से पहले ही उसने सुसाइड कर लिया. बता दें ये पेपर भी लीक हो गया था. कन्हैया लाल का बड़ा भाई धर्मपाल सरकारी टीचर है. 

Advertisement

वहीं, पुलिस को सुसाइड नोट से यह लग रहा है कि सरकारी नौकरी नहीं लगने और बार-बार पेपर कैंसिल होने से वह डिप्रेशन में चला गया था. जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने बताया कि उसकी दो साल पहले ही शादी हुई थी. कन्हैयालाल की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. 

(रिपोर्ट- गुलाम नबी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement