Advertisement

बच्चों के पोषाहार की कबाड़ के गोदाम में हो रही थी रीपैकेजिंग, छापे में 31 टन माल जब्त

जालोर में बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार की रीपैकेजिंग के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने मौके से 949 बोरों में बंद 31,377 किलो 750 ग्राम पोषाहार जब्त किया है. फिलहाल, दोनों से आरोपियो से पूछताछ कर रही है, ताकि इसमें संलिप्त लोगों को पकड़ा जा सके.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
नरेश सरनाऊ (बिश्नोई)
  • जालोर,
  • 25 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

राजस्थान के जालोर में समेकित बाल विकास सेवा विभाग की टीम और थाना रानीवाड़ा पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है. आंगनबाड़ी केंद्रों पर निशुल्क वितरण किए जाने वाले पोषाहार का भंडारण और रीपैकेजिंग करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम रामलाल माली और हीरा लाल खटीक हैं.

पुलिस ने मौके से 949 बोरों में बंद 31,377 किलो 750 ग्राम पोषाहार जब्त किया है. जानकारी देते हुए एसपी डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एएसपी दशरथ सिंह और सीओ शंकर लाल के साथ उप निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं अशोक कुमार की उपस्थिति में खुर्द गांव के एक कबाड़ी के गोदाम में दबिश दी थी.

Advertisement

रीपैकेजिंग कर मार्केट में बेचने की थी तैयारी

वहां बच्चों को मुफ्त वितरण की जाने वाली पोषाहार सामग्री का अवैध रूप से भंडारण किया जा रहा था. साथ ही उसका रीपैकेजिंग कर मार्केट में बेचने की तैयारी की जा रही थी. मौके से आंगनवाड़ी सेवा केंद्रों पर मुफ्त में वितरण किए जाने वाले नमकीन-मुरमुरे के कुल 187 कट्टे, मीठे-मुरमुरे के कुल 110 कट्टे, न्यूट्री मीठा दलिया के कुल 38 कट्टे, बालाहार प्रीमिक्स के कुल 6 कट्टे, मूंग दाल चावल खिचड़ी के कुल 12 कट्टे, फोर्टिफाइड मीठा दलिया के कुल 3 कट्टे, फोर्टिफाइड सादे गेहूं दलिया के कुल 5 कट्टे मिले हैं.

31 टन पोषाहार जब्त पुलिस ने किया जब्त 

इसके अलावा नमकीन मुरमुरे के कट्टे खोलकर तैयार किए गए प्लास्टिक के कुल 240 कट्टे, दलिया के कट्टे खोलकर तैयार किए गए प्लास्टिक के कुल 310 कट्टे, नमकीन चावल के कट्टे खोलकर तैयार कराए गए प्लास्टिक के 38 कट्टे भरे हुए पाए गए हैं. जब्त सभी समान का वजन 31,377.75 किलोग्राम यानी करीब 31 टन है.

Advertisement

आरोपियों से की जा रही है पूछताछ

एसपी ने आगे बताया कि टीम जब मौके पर पहुंची, तो पोषाहार के मूल पैकेट्स जिन पर बैच नंबर, कंपनी का नाम आदि अंकित था, उन्हें जलाया जा रहा था. इस संबंध में उप निदेशक समेकित बाल विकास के अधिकारी अशोक ने केस दर्ज कराया है. गिरफ्तार आरोपियों से मुफ्त वितरण किए जाने वाला पोषाहार, अवैध कारोबार में संलिप्त आरोपियों और सरकारी पोषाहार को उपलब्ध कराने वालों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement