Advertisement

जोधपुर: फलोदी में तेज रफ्तार बोलेरो टैंकर से टकराई, 6 की मौत

Rajasthan News: जोधपुर के कलरां गांव के पास फलोदी-जैसलमेर हाइवे पर मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. बोलेरो में 7 लोग सवार थे. एक युवक का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है.

सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
अशोक शर्मा
  • जोधपुर ,
  • 15 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

जोधपुर के कलरां गांव के पास फलोदी-जैसलमेर हाइवे पर मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें 6 लोगों की मौत हुई, इस मामले पर फलोदी एसपी विनीत बंसल ने बताया की तेज स्पीड से बोलेरो खड़े टैंकर में जाकर भिड़ी. जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक मौत अस्पताल ले जाते समय हुई. 

सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत 

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. बोलेरो में 7 लोग सवार थे. एक युवक का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. थाना अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई के अनुसार परिवार के जुनेजा की ढाणी निवासी परिवार पोकरण के बांधेवा में रहने वाले रिश्तेदार जो कि हज से लौटे थे, उनसे मिलने गए थे. वापस आते समय एक खड़े कंटेनर से बोलेरो भीड़ गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को भी अस्पताल ले जाया गया

तेज रफ्तार बोलेरो खड़े टैंकर से टकराई

बोलरों में सवार सभी फलोदी के निकट जुनेजा की ढाणी के रहने वाले है. मृतकों की पहचान जुनेजा ढाणी निवासी सरीफो (56), सायर खान (66), खातून (50), अलादीन (60), एमजा (72) और इनायत (40) के रूप में हुई है.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अर्चना व्यास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी अस्पताल पहुंचे. इस घटना पर राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने ट्वीट कर दुख जताया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement