Advertisement

राजस्थान में भीषण एक्सीडेंट, दो गाड़ियों की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, 5 घायल

सीकर जिले में दिल को झकझोर देने वाला हादसा हुआ है. लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पास हाईवे स्थित एक होटल के सामने दो गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई, जो कि इतनी तेज थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हुए हैं.

हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और लोग. हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और लोग.
सुशील कुमार जोशी
  • सीकर ,
  • 14 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

राजस्थान के सीकर जिले में बड़ा हादसा हुआ है. दो गाड़ियों की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई है. 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे की सूचना मिलने पर सांसद सुमेधानंद, आईजी सीकर अस्पताल पहुंचे और घायलों से बातचीत की.

दिल को झकझोर देने वाला ये हादसा जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पास हाईवे स्थित मणिमहल होटल के सामने हुआ. बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार लोग मकर संक्रांति के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दातारामगढ़ के खारियावस अपने गांव जा रहे थे. जबकि अर्टिगा कार सीकर से लक्ष्मणगढ़ की तरफ जा रही थी. दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई.

Advertisement

कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ियों में फंसे शव निकाले गए

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 6 लोगों की मौत और 5 लोग घायल हो गए. शव गाड़ियों में फंस गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जिनकी हालत गंभीर देखते हुए सीकर रेफर किया गया, जिनमें तीन घायलों को सीकर से जयपुर रेफर किया गया.

घायलों के लिए इलाज में उनका पैसा नहीं लगेगा- सांसद

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही सांसद सुमेधानंद सरस्वती और आईजी सीकर रेंज सत्येंद्र सिंह कल्याण अस्पताल पहुंचे. पुलिस का कहना है कि शवों की शिनाख्त की जा रही है. सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने बताया कि घायलों का इलाज हो रहा है. मुख्यमंत्री से बात हुई है, कहा गया है कि घायलों के लिए इलाज में उनका पैसा नहीं लगना चाहिए.

Advertisement

वहीं, लक्ष्मणगढ़ डिप्टी धर्माराम ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ कस्बे से निकलते ही सीकर रोड पर हाईवे पर एक्सीडेंट हुआ है. इसमें एक बोलेरो और अर्टिगा कार के बीच टक्कर हुई. 6 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हैं. मौके से एक आईडी कार्ड मिला है, जिस पर सीकर का एड्रेस है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement