Advertisement

रोहित गोदारा गैंग के गुर्गों ने कारोबारी के पैर पकड़कर मांगी माफी... फायरिंग कर मांगी थी फिरौती

राजस्थान के झुंझुनू जिले के चिड़ावा में मिठाई कारोबारी से 1 करोड़ की फिरौती मांगने और फायरिंग करने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के तीन गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को बाजार में सरेआम परेड कराई, जहां उन्होंने कारोबारी के पैरों में गिरकर माफी मांगी.

मांगी थी एक करोड़ की फिरौती. मांगी थी एक करोड़ की फिरौती.
शरत कुमार
  • झुंझुनू,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

राजस्थान के झुंझुनू में मिठाई कारोबारी से फायरिंग कर 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सरेआम बाजार में घुमाया. परेड के दौरान फिरौती मांगने वाले बदमाश कारोबारी के पैरों में गिरकर माफी मांगते नजर आए. घटना झुंझुनू जिले के चिड़ावा की है. 

दरअसल, 16 दिसंबर 2024 की शाम बदमाशों ने मशहूर पेड़ेवाला (मिठाई कारोबारी) लालचंद की दुकान पर फायरिंग कर उसे डराया-धमकाया था और 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. घटना को गंभीरता से लेते हुए सीकर रेंज आईजी ने एसपी, एएसपी और सीओ के नेतृत्व में 8 अलग-अलग टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- झुंझुनूं में किसान को महंगी पड़ी इच्छामृत्यु की धमकी, पुलिस ने थमाया 9.91 लाख की वसूली का नोटिस

चिड़ावा सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि आरोपियों की तलाश में गठित टीमों ने अलग-अलग राज्यों में दबिश दी. पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपू चौराड़ी, प्रदीप पहलवान और प्रिंस डीडवाना को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना से पहले और बाद में इन लोगों को पनाह देने वाले आरोपी अमित कुमार को भी गिरफ्तार किया है.

बदमाशों ने मिठाई कारोबारी से कान पकड़कर माफी मांगी

सीआई के अनुसार, तीनों आरोपियों को आज सोमवार को कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिस ने घटनास्थल की तस्दीक की. पुलिस ने बदमाशों को बाजार में करीब 500 मीटर तक घुमाया. पुलिस बदमाशों को उसी स्थान पर ले गई, जहां उन्होंने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. लालचंद पेड़ेवाला की दुकान पर पहुंचते ही बदमाशों ने दुकान मालिक सुभाष राव से कान पकड़कर और हाथ जोड़कर माफी मांगी. तीनों बदमाश दुकान मालिक के पैरों में गिर पड़े.

Advertisement

दुकान पर 3 राउंड किए थे फायर 

बता दें कि 16 दिसंबर 2024 की शाम करीब साढ़े छह बजे दुकान मालिक सुभाष राव का भतीजा गगन काउंटर पर बैठा था. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक आए. उनमें से एक दुकान की तरफ बढ़ा और गगन को एक स्लिप दी. इसके बाद युवकों ने दुकान पर तीन राउंड फायर किए. गगन ने काउंटर के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई. दुकान के कर्मचारियों ने भी भागकर अपनी जान बचाई. दो गोलियां काउंटर पर और एक गोली इलेक्ट्रिक कांटे पर लगी. घटना के बाद युवक बाइक पर अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया.

पर्ची के जरिए मांगी गई थी एक करोड़ की फिरौती

बदमाशों ने फिरौती के लिए काउंटर पर जो पर्ची छोड़ी थी, उस पर लिखा था- 'एक करोड़ रुपये तैयार रखना. वरना आज तुम्हारी दुकान पर गोली चली है. अगली बार सीधे तुम पर चलेगी. अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना. ज्यादा खलीफा बनने की कोशिश मत करना. वरना अपनी मौत के जिम्मेदार तुम खुद होगे. दीपू चौधरी, प्रदीप पहलवान, प्रिंस डीडवाना... क्षत्रिय.' गिरोह की पर्ची मिलने के बाद मिठाई कारोबारी डर गया. उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी और आखिरकार पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement