Advertisement

राजस्थान विधानसभा में हंगामा: कांग्रेस विधायक को 'पाकिस्तानी' कहने पर भाजपा-विपक्ष आमने-सामने

राजस्थान विधानसभा में नगरीय विकास की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने कांग्रेस के सचेतक रफीक खान को 'पाकिस्तानी' कह दिया. इससे सदन में हंगामा हो गया. कांग्रेस विधायकों ने बयान पर कड़ा ऐतराज जताया और इसे कार्यवाही से हटाने की मांग की. बाद में विधानसभा अध्यक्ष के हस्तक्षेप से माहौल शांत हुआ.

 सौजन्य- राजस्थान विधानसभा TV. सौजन्य- राजस्थान विधानसभा TV.
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को नगरीय विकास और स्वायत्त शासन की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान सदन का माहौल अचानक गरमा गया. कांग्रेस के सचेतक रफीक खान जब अपनी बात रख रहे थे, तभी भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने उन पर 'पाकिस्तानी-पाकिस्तानी' का नारा लगा दिया. इस बयान पर कांग्रेस विधायकों ने कड़ा ऐतराज जताया, जिससे सदन में तकरीबन दो मिनट तक नोकझोंक होती रही.

Advertisement

दरअसल, जैसे ही कांग्रेस विधायक रफीक खान ने भाजपा सरकार के एक वर्ष को नाकाम बताते हुए एक शेर पढ़ा, जो रईस हैं ख़ानदानी मिज़ाज रखते हैं नरम अपना, तुम्हारा लहज़ा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई-नई है. इस पर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने 'पाकिस्तानी-पाकिस्तानी' कहना शुरू कर दिया. यह सुनते ही कांग्रेस विधायकों ने जोरदार विरोध किया. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और अन्य कांग्रेस विधायकों ने इस टिप्पणी को आपत्तिजनक बताया और गोपाल शर्मा से बयान वापस लेने की मांग की.

संसदीय कार्य मंत्री को करना पड़ा हस्तक्षेप

सदन में बढ़ते हंगामे को देखते हुए संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल को खुद गोपाल शर्मा की सीट तक जाना पड़ा और उन्हें शांत कराना पड़ा. इस दौरान हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य भी बीच-बीच में टिप्पणी करते रहे, जिससे माहौल और गरमा गया. हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए बाधित हो गई.

Advertisement

कांग्रेस विधायकों की मांग

हंगामे के बीच कांग्रेस विधायकों ने इस बयान को सदन की कार्यवाही से हटाने और गोपाल शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. टीकाराम जूली ने कहा कि इस तरह के बयान संसदीय गरिमा के खिलाफ हैं और इससे समाज में गलत संदेश जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा में इस तरह की टिप्पणियां अस्वीकार्य हैं और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जाना चाहिए.

सभापति के हस्तक्षेप से हुआ मामला शांत

लगातार बढ़ते विवाद को देखते हुए विधानसभा सभापति ने हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की. इसके बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हो सकी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement