Advertisement

'आग का दरिया है, तैर कर जाना है...', पदयात्रा की शुरुआत पर समर्थकों से बोले पायलट

राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी सरकार पर निशाना साधा है. पायलट ने साथ ही अपने समर्थकों को ये संदेश भी दे दिया है कि ये लड़ाई कितनी कठिन है.

सचिन पायलट (फाइल फोटो) सचिन पायलट (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

राजस्थान में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी साल में कांग्रेस की आंतरिक लड़ाई फिर से खुलकर सार्वजनिक हो गई है. पिछले चुनाव के समय राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष रहे सचिन पायलट पार्टी और सीएम अशोक गहलोत को फिर से तेवर दिखा रहे हैं. सचिन पायलट पांच दिन की जन संघर्ष यात्रा पर निकले हैं. अजमेर से शुरू हुई पायलट की जन संघर्ष यात्रा जयपुर पहुंचकर संपन्न होगी.

Advertisement

सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा को लेकर राजस्थानका सियासी पारा चढ़ गया है. पायलट की इस यात्रा को राजस्थान कांग्रेस ने निजी यात्रा बताकर किनारा कर लिया है. वहीं, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी सचिन पायलट की यात्रा को लेकर सीएम गहलोत पर हमला बोल दिया है. वसुंधरा ने गहलोत को अपने खिलाफ पदयात्रा पर ध्यान देने की नसीहत दी है.

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सचिन पायलट की अजमेर से जयपुर तक की पदयात्रा को उनकी निजी यात्रा बताया है. उन्होंने साफ कहा है कि ये कांग्रेस की यात्रा नहीं है. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि इस यात्रा के लिए न तो कांग्रेस आलाकमान से ही अनुमति मिली है और ना ही पार्टी की प्रदेश इकाई से ही.

Advertisement

 

दूसरी तरफ, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सीएम अशोक गहलोत पर सीधा हमला बोला है. खुद को अपना संकटमोचक बताने वाले पायलट के बयान का जिक्र किए बिना वसुंधरा ने कहा कि उनकी राह का सबसे बड़ा कांटा हम ही हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए उनकी कोई प्रतिबद्धता के अंदर सद्भावना नहीं, दुर्भावना है.

वसुंधरा ने अशोक गहलोत को मुझ पर निजी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. उन्होंने सचिन पायलट की यात्रा को लेकर भी गहलोत पर तंज किया. वसुंधरा राजे ने कहा कि सचिन पायलट उनके ही खिलाफ यात्रा निकाल रहे हैं. उनको सचिन पायलट की यात्रा की ओर ध्यान देना चाहिए. गौरतलब है कि सचिन पायलट ने राजस्थान में अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

क्या है आज की यात्रा का कार्यक्रम?

सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा का आज दूसरा दिन है. सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा दूसरे दिन सुबह 8 बजे किशनगढ़ टोल से शुरू होगी. सचिन पायलट की ये यात्रा 11 बजे दिन में बिड़ला स्कूल के पास बांदर सिंदरी पहुंचेगी. बांदर सिंदरी पहुंचकर दोपहर में विश्राम का कार्यक्रम है.

सचिन पायलट की ये यात्रा बिड़ला स्कूल के पास बांदर सिंदरी पहुंचकर दोपहर में विश्राम करेगी और इसके बाद शाम को यहीं से शुरू होगी. जन संघर्ष यात्रा शाम चार बजे बिड़ला स्कूल के पास बांदर सिंदरी से शुरू होगी. इस यात्रा के शाम सात बजे गैजी मोड़ पड़ासौली पहुंचकर रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है.

Advertisement

11 मई को शुरू हुई थी पायलट की यात्रा

सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा 11 मई को अजमेर से शुरू हुई थी. पहले दिन यात्रा के दौरान यात्रियों ने 25 किलोमीटर दूरी तय की और किशनगढ़ के टोलामल गांव पहुंचर रात्रि विश्राम किया. सचिन पायलट ने अपने समर्थकों को साफ संदेश दिया कि आग का दरिया है, इसे तैर कर पार करना है. उन्होंने यात्रा की शुरुआत में समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी आवाज उठाने, आपकी आवाज सुनने और जनता की आवाज बनने के लिए इस यात्रा पर निकला हूं.

कटारा के घर क्यों नहीं पहुंचा बुलडोजर

सचिन पायलट ने ये भी कहा कि उनकी ये पदयात्रा किसी के भी खिलाफ नहीं, समस्याओं को लेकर है. उन्होंने पेपर लीक में किसी भी राजनेता या अधिकारी के शामिल नहीं होने वाले दावे को लेकर भी अशोक गहलोत पर निशाना साधा. सचिन पायलट ने सवालिया लहजे में कहा कि पेपर लीक केस में गिरफ्तार राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा के घर बुलडोजर क्यों नहीं भेजा गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement