Advertisement

'पेपर लीक होता है तो हमें भी दुख होता है,' हनुमानगढ़ में बोले सचिन पायलट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पीलीबंगा में किसान सम्मेलन को संबोधित किया और सीधे बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था, कहां गया वादा. किसानों को लेकर काला कानून बनाया, फिर वापस लिया. किसानों के साथ धोखा किया. डीजल, पेट्रोल के दाम किसानों की कमर तोड़ रहे हैं.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट. कांग्रेस नेता सचिन पायलट.
देव अंकुर
  • हनुमानगढ़,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर यात्रा पर निकले पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट चर्चा में हैं. उन्होंने हनुमानगढ़ में फिर पेपर लीक का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य में पेपर लीक होते हैं तो हमें भी दुख होता है. पायलट ने कहा कि राज्य सरकार को मास्टरमाइंड यानी बड़ी मछलियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. सचिन पायलट का कहना था कि मैं नहीं जानता कि भविष्य क्या देखता है. मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि जो अपने उसूलों पर टिके रहते हैं, उन्हें लोगों का प्यार और समर्थन मिलता है.

Advertisement

सचिन पायलट के पीलीबंगा पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया. उन्होंने यहां किसान सम्मेलन को संबोधित किया और सीधे बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था, कहां गया वादा. किसानों को लेकर काला कानून बनाया, फिर वापस लिया. किसानों के साथ धोखा किया. डीजल, पेट्रोल के दाम किसानों की कमर तोड़ रहे हैं. बीजेपी सिर्फ हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती है. मंदिर-मस्जिद की लड़ाई करवा कर मूल मुद्दे से ध्यान भटकाने का काम करती है.

'नए तरीके से किसान हित में काम करेंगे'

उन्होंने कहा कि किसानों को फसल खराब की मदद के लिए जयपुर जाकर सरकार से बात कर मुआवजा दिलाया जाएगा. उन्होंने अग्निवीर योजना पर तंज कसा और कहा- जवानों ओर किसानों के साथ छल किया गया है. राजस्थान में हमारे सिर्फ 21 विधायक थे, लेकिन आप लोगों ने हिम्मत दिखाई और जीत दिलाई. आप लोगों से कहना चाहता हूं कि किसानों के हित के लिए काम करना होगा. नए तरीके से किसानों के हित के लिए काम करेंगे.

Advertisement

'भारत जोड़ो यात्रा माेहब्बत बढ़ा रही है'

उन्होंने कहा कि किसानों के जीवन को बेहतर बनाने का संकल्प लेना होगा. नौजवानों के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने होंगे. पेपर लीक हो जाते हैं वो भी दुखी होते हैं. हम भी दुखी होते हैं. सरकार ने बेहतर काम किया. दोषी जेल भेजे गए. दोषियों को सूत समेत सजा दिलाई जाएगी. कांग्रेस में सबने देखा है- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा है. लोगों को जोड़ने का काम कर रही है. ये यात्रा मोहब्बत बढ़ा रही है. यात्रा जाने के बाद हर जिले-गांव-ब्लॉक जाकर बताना होगा. इसके बाद हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू होगी.

'मिलकर सभी समस्याओं का समाधान करेंगे'

पायलट का कहना था कि सरकार कांग्रेस पार्टी की दोबारा बनेगी. दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार तीन बार बनी थी और राजस्थान में भी दोबारा सरकार बनेगी. आप लोगों की मोहब्बत से दोबारा सरकार बनेगी. फसल की सिंचाई जैसी समस्याओं का पूर्ण रूप से हल कैसे हो? हम कर सकते हैं. हम साथ मिलकर सभी समस्याओं का समाधान करेंगे.

किसानों के बच्चों को देखकर कई बार दुख होता है. देश का पेट पालने वाले के सम्मान में कमी आई तो देश के सम्मान में कमी आएगी. उनकी समस्याओं का प्रमुखता से हल किया जाएगा. केंद्र सरकार से मांग करेंगे. भारत सरकार फसल खरीद पर नया कानून बनाये. पीलीबंगा से प्रस्ताव की घोषणा करता हूं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement