Advertisement

'समझौते लागू नहीं हुए तो रोक देंगे भारत जोड़ो यात्रा,' राजस्थान में गुर्जर आरक्षण समिति की चेतावनी

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह बैंसला ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को खुली चेतावनी दी है. बैंसला ने कहा कि आरक्षण के मसले पर जो समझौते हुए थे, वे अगर लागू नहीं किए गए तो राजस्थान से भारत जोड़ो यात्रा नहीं निकालने देंगे. उन्होंने कहा- हर बार पटरी उखाड़ना जरूरी नहीं है- हमने पहले भी कई रास्ते रोके थे. अब वापस रोक देंगे.

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह बैंसला. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह बैंसला.
aajtak.in
  • सीकर,
  • 13 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश करने से पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया है. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह बैंसला ने रविवार को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि गुर्जर आरक्षण के शेष समझौते लागू नहीं करने पर राजस्थान में इस यात्रा का विरोध किया जाएगा. बैसला ने आगे कहा- आरक्षण के मसले पर राज्य सरकार से मनुहार करते थक गए हैं. अब आगे बात नहीं करनी है. मुद्दे पूरे नहीं हुए तो भारत जोड़ो यात्रा निकालकर देख लेना.

Advertisement

विजय सिंह बैंसला रविवार को झुंझुनू जा रहे थे. यहां सीकर के रींगस में उन्होंने भैरूं मंदिर में दर्शन किए और पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि यदि गुर्जर आरक्षण के समझौते लागू नहीं होते तो कांग्रेस राजस्थान में अपनी भारत जोड़ो यात्रा निकालकर दिखाए. उन्होंने कहा- कांग्रेस सरकार ने गुर्जर आरक्षण के मसले पर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के साथ समझौते किए थे, लेकिन अभी तक उस पर क्रियान्वयन नहीं किया. ऐसे में अब क्या हम उनकी आरती उतारेंगे.

अगर मांग पूरी नहीं हुई तो बाहर से निकालना यात्रा

विजय सिंह बैंसला ने कहा- हमारे बच्चों की नौकरियां 6 महीने से बंद पड़ी हैं. हम कब तक इंतजार करेंगे. मैं सरकार के सामने 10 बार अपनी बात रख चुका हूं, लेकिन सरकार साइन करने के बाद भूल गई है. हम पीछे दौड़ते-दौड़ते और मनुहार करते हुए थक चुके हैं. ऐसे में अब हमारी एक ही मांग है कि या तो आरक्षण दे दो, वरना भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान के बाहर से ही लेकर जाना. 

Advertisement

पहले भी रास्ते रोके थे, फिर रोक देंगे

उन्होंने कहा- राजस्थान में गुर्जर बहुल्य 75 विधानसभा इलाके हैं. किसी भी रूट से यात्रा आए तो विरोध होगा. हमारी सरकार को चेतावनी है कि हमारे पेंडिंग मुद्दे पूरे कर दो, वरना राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को निकाल कर देख लेना. हर बार पटरी उखाड़ना जरूरी नहीं है- हमने पहले भी कई रास्ते रोके थे. अब वापस रोक देंगे.

हमारे बच्चों का भविष्य खराब किया जा रहा

बैंसला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा कर रही है, लेकिन हमारे बच्चों का भविष्य तोड़ा जा रहा है. अभी तक सरकार ने हमारे मुद्दों को लेकर मीटिंग नहीं की. हमें सरकार से कोई बात नहीं करनी है. वह तो सिर्फ हमारा काम करके दे. वहीं, खुद के राजनीति में आने के सवाल पर बैंसला ने कहा कि वह राजनीति में ही हैं. जब राजस्थान के 75 विधानसभा इलाके गुर्जर समाज के हैं तो उन्हें किसी पार्टी पर डिपेंड होने की जरूरत नहीं है.

(रिपोर्ट- राकेश गुर्जर)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement