Advertisement

वायुसेना के रिहर्सल के दौरान एयरक्राफ्ट की लैंडिंग के बाद हवाई पट्टी पर आया सांड,  गरुड़ कमांडो ने भगाया

जानकारी के अनुसार, सांचौर राजस्थान में भारतमाला प्रोजेक्ट हाईवे (NH 925 ए) पर सोमवार को सुबह करीब 10 बजे फाइटर प्लेन तेजस की लैंडिंग हुई. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सांचौर-बाड़मेर जिले से सटे अगड़वा से गुजर रहे इस हाईवे पर सबसे पहले तेजस को टच एंड गो किया गया.

एयरक्राफ्ट की लैंडिंग के बाद हवाई पट्टी पर आया सांड एयरक्राफ्ट की लैंडिंग के बाद हवाई पट्टी पर आया सांड
नरेश सरनाऊ (बिश्नोई)
  • जयपुर,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

राजस्थान के सांचौर के चितलवाना क्षेत्र के अगड़ावा में नेशनल हाईवे 625ए पर बने हवाई पट्टी पर सोमवार को वायु सेवा के कई लड़ाकू विमान की लैंडिंग हुई और सफल मॉकड्रिल अभ्यास कार्यक्रम हुआ. मॉक ड्रिल के दौरान -C295 एयरक्राफ्ट की लैंडिंग के बाद हवाई पट्टी पर अचानक से एक सांड आ गया. इस दौरान गरुड़ कमांडो ने इमरजेंसी एयर स्ट्रिप से सांड को दूर किया. 

Advertisement

इधर, लड़ाकू विमान की लैंडिंग के दौरान मौजूद लोग भी सांड के हवाई पट्टी पर पहुंचने पर चिल्लाने लगे. उसके बाद सांड विमान तक पहुंचता उससे पहले ही गरुड़ कमांडो ने उसे हवाई पट्टी से भगा दिया. 

जानकारी के अनुसार, सांचौर राजस्थान में भारतमाला प्रोजेक्ट हाईवे (NH 925 ए) पर सोमवार को सुबह करीब 10 बजे फाइटर प्लेन तेजस की लैंडिंग हुई. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सांचौर-बाड़मेर जिले से सटे अगड़वा से गुजर रहे इस हाईवे पर सबसे पहले तेजस को टच एंड गो किया गया. उसके बाद तेजस ने लैंडिंग की. फिर फाइटर जेट जगुआर ने भी लैंडिंग की.

इमरजेंसी में एयर स्ट्रिप का इस्तेमाल 
हवाई पट्टी को लेकर पिछले तीन दिन से यहां एयर फोर्स ने डेरा डाल रखा है. 6 और 7 अप्रैल को वायु सेना हवाई पट्टी पर थी, लेकिन सर्विस रोड से आवागमन सुचारू था. सोमवार को लड़ाकू विमानों की लैंडिंग की वजह से हवाई पट्टी के पास बनी सर्विस रोड पर आवाजाही को पूरी तरह से रोका गया. हवाई पट्‌टी को एयर फोर्स के हवाले किया गया. एयर फोर्स युद्ध और अन्य आपातकाल परिस्थिति में इस इमरजेंसी एयर स्ट्रिप का इस्तेमाल करेगी. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक पहली इमरजेंसी एयर स्ट्रिप करीब 3 किलोमीटर लंबी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement