Advertisement

सरिस्का में बाघिन ST-22 और ST-27 ने 6 शावकों को दिया जन्म, बाघों का कुनबा पहुंचा 40

अलवर के टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट सरिस्का में बाघिन एसटी-22 और बाघिन एसटी-27 ने 6 शावकों को जन्म दिया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ''सरिस्का में नए मेहमानों का स्वागत है. सरिस्का में बाघों की संख्या में एक बड़ी वृद्धि हुई है, अब बाघों की संख्या 40 पर पहुंच गई है.''

 एसटी-22 और बाघिन एसटी-27 ने 6 शावकों को जन्म दिया एसटी-22 और बाघिन एसटी-27 ने 6 शावकों को जन्म दिया
हिमांशु शर्मा
  • अलवर ,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

अलवर के टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट सरिस्का में बाघिन एसटी-22 और बाघिन एसटी-27 ने 6 शावकों को जन्म दिया है. इसके साथ सरिस्का में कुल टाइगर की संख्या 40 हो गई है. इनमें 11 मेल, 14 फीमेल टाइगर तथा 15 शावक शामिल हैं. सरिस्का में 2018 के बाद पहली बार दो बाघिनों ने एक साथ चार शावकों को जन्म दिया.

इस खास मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ''सरिस्का में नए मेहमानों का स्वागत है. सरिस्का में बाघों की संख्या में एक बड़ी वृद्धि हुई है, अब बाघों की संख्या 40 पर पहुंच गई है.'' वीडियो एवं फोटो साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि बाघिन एसटी 22 ने चार शावकों को जन्म दिया है. साथ ही सरिस्का की बाघिन एसटी 12 का चौथा शावक कैमरे में नजर आया है. पहले, मार्च में तीन शावक देखे गए थे. 

Advertisement

बाघिन एसटी-22 और बाघिन एसटी-27 ने 6 शावकों को जन्म दिया

सरिस्का बाघ संरक्षण के इतिहास में 2008 में बाघों के पुनर्वास के बाद, पहली बार बाघिन एसटी 12 ने चार शावकों को जन्म दिया है और अब दूसरी बाघिन एसटी 22 को भी चार शावकों के साथ कैमरे में देखा गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार गति एवं शक्ति के प्रतीक बाघ के संरक्षण एवं उनके लिए पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित रखने हेतु पूर्ण रूप से संकल्पित है. 

सरिस्का में कुल टाइगर की संख्या 40 हो गई है

डीएफओ महेन्द्र शर्मा ने बताया कि बाघिन एसटी-12 का एक शावक कैमरा ट्रैप में दिखाई दिया. वहीं बाघिन एसटी-22 चार शावकों के साथ कैमरा ट्रैप में नजर आई है. बाघिन एसटी-12 एवं बाघिन एसटी-22 दोनों ही सरिस्का की बाघिन एसटी-10 की संतान हैं और दोनों ही बाघिनें तालवृक्ष रेंज में घूमती हैं. सरिस्का में बाघों के 40 कुनबे में ज्यादा बाघ बाघिन एसटी-10 की संतान रही हैं.

Advertisement

सरिस्का के इतिहास में बुधवार एवं गुरुवार के दिन महत्वपूर्ण हैं. कारण कि पहली बार दो दिनों में 6 नए शावक दिखाई दिए हैं. बुधवार को बाघिन एसटी-27 के साथ दो शावक कैमरा ट्रैप में दिखाई दिए थे. सरिस्का में दो नए शावक मिलने की वन्यजीव प्रेमियों को हुई खुशी अभी थमी भी नहीं कि गुरुवार को बाघिन एसटी-12 का एक शावक कैमरा ट्रैप में दिखाई दे गया. बाघिन एसटी-12 के तीन शावक गत 13 मार्च को दिखाई दिए थे. वहीं एक शावक बुधवार को कैमरा टैप में दिखाई दिया. यानी बाघिन एसटी-12 ने भी गत मार्च में चार शावकों को जन्म दिया था. वहीं बुधवार को ही बाघिन एसटी-22 के चार शावक कैमरा टैप में नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement