Advertisement

राजस्थान: 'मत टकरा शेरों से, तेरे घर को श्मशान बना देंगे' लिखकर डाला फोटो, अवैध हथियार के साथ सरपंच पति गिरफ्तार

अवैध या लाइसेंसी हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करना अपराध की श्रेणी में आता है. इसके बावजूद लोग अपना रुतबा दिखाने के लिए ऐसे काम करते रहते हैं. ऐसा ही मामला भरतपुर से आया है. यहां सरपंच पति ने 'मत टकरा शेरों से, तेरे घर को श्मशान बना देंगे' लिखकर अवैध हथियार के साथ फेसबुक पर फोटो डाली.

अवैध हथियार के साथ अशोक कुमार अवैध हथियार के साथ अशोक कुमार
सुरेश फौजदार
  • भरतपुर,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

राजस्थान के भरतपुर पुलिस ने सरपंच के पति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उसने सोशल मीडिया पर 'मत टकरा शेरों से, तेरे घर को श्मशान बना देंगे' लिखकर एक फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट की थी. इसमें वह अवैध हथियार के साथ दिख रहे थे.

इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सरपंच पति अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस इस मामले में यह भी जांच कर रही है कि वह किसी को धमकी दे रहे थे या अपना रूतबा दिखाने की कोशिश कर रहे थे. मामला बयाना थाना इलाके के मदनपुर गांव का है.

Advertisement

चार दिन पहले पोस्ट की थी फोटो 

अशोक कुमार की पत्नी मछला देवी धाधरैन ग्राम पंचायत से सरपंच हैं. इसका ही रुतबा दिखाते हुए अशोक ने तीन से चार दिन पहले फेसबुक पर एक फोटो डाला. इसमें वह हाथ में कट्टा लिए हुए एक बाइक के पास खड़े दिख रहे हैं. इस पोस्ट में एक शेर भी लिखा गया था.

गांव में ही छिपा था सरपंच पति

अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल होते ही पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सरपंच पति अपने गांव में ही छिपा हुआ है. इसके बाद ने पुलिस छापेमारी कर उसको गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार भी जब्त किए हैं. 

पुलिस की गिरफ्त में आया सरपंच पति अशोक.

धमकी या रुतबा... आखिर क्यों लिखी थी शायरी

Advertisement

मामले में बयाना थाना के थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया, "मदनपुर गांव के रहने वाले अशोक कुमार अवैध हथियार के साथ फोटो शेयर किया था. यह फोटो उसने सोशल मीडिया के फेसबुक पेज पर डाला था. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज उसे गिरफ्तार किया है." 

उन्होंने आगे कहा, "फिलहाल, पुलिस यह जांच करने में लगी है कि किसी को धमकी देने के लिए उन्होंने हथियार के साथ फोटो डाला था या वह अपना रूतबा दिखाने का प्रयास कर रहे थे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement