Advertisement

'सरकार के खिलाफ भयंकर युद्ध छेड़ देंगे किसान अगर...', गवर्नर सत्यपाल मलिक की चेतावनी

मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है. कहा गया है कि किसान सरकार के खिलाफ 'भयंकर युद्ध' छेड़ सकते हैं, जिसमें वह भी उनके साथ होंगे.

गवर्नर सत्यपाल मलिक की चेतावनी गवर्नर सत्यपाल मलिक की चेतावनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • गवर्नर सत्यपाल मलिक जयपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे
  • जाट समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे मलिक

सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने फिर एकबार केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने चेतावनी दी कि किसान सरकार के खिलाफ एक भीषण युद्ध की शुरुआत कर सकते हैं. इतना ही नहीं मलिक ने यह भी कहा कि वह भी इसमें किसानों का साथ दे सकते हैं.

किसानों से जुड़े मुद्दों पर मलिक पहले भी बेबाकी से अपनी बातें रखते रहे हैं. उन्होंने पिछले कुछ सालों में राज्यपाल रहते हुए भी कई बार केंद्र सरकार को निशाने पर लिया था.

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सत्यपाल मलिक ने कहा कि किसानों का आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है. किसान सरकार के खिलाफ एक भीषण युद्ध की शुरुआत कर देंगे, अगर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से जुड़ा कानून नहीं लाया गया.

सत्यपाल का चार महीने का कार्यकाल बचा है

सत्यपाल मलिक जाट समुदाय से आते हैं. जयपुर में जाट समुदाय के ही एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बातें कहीं. मलिक ने आगे कहा कि मेघालय के राज्यपाल के रूप में उनका कार्यकाल खत्म होने के बाद वह भी इस आंदोलन का हिस्सा बनेंगे.

कार्यक्रम में सत्यपाल मलिक ने कहा, 'किसानों का आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है. सिर्फ उन्होंने धरना खत्म किया था. अगर MSP पर कानून नहीं लाया गया तो किसान देश की सरकार के खिलाफ एक भयंकर युद्ध छेड़ देंगे.'

Advertisement

मलिक ने आगे कहा कि मेघालय के राज्यपाल के रूप में उनका चार महीने का कार्यकाल और बचा है. इसके बाद वह भी इस आंदोलन का हिस्सा होंगे.

मलिक ने कार्यक्रम में यह भी बताया कि जब किसान तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, तब वह पीएम मोदी से मिलने गए थे. वहां उन्होंने कहा था कि किसानों पर अत्याचार हो रहा है. मलिक के मुताबिक, तब पीएम ने कहा था कि किसान खुद अपना धरना खत्म कर देंगे. मलिक ने कार्यक्रम में कहा, 'तब मैंने पीएम से कहा था कि ये तब जाएंगे जब आप चले जाएंगे.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement