Advertisement

दो बाघिन की लड़ाई का खौफनाक Video, मां से हार गई बेटी

रणथंभौर नेशनल टाइगर रिजर्व के जोन नंबर 2 में बाघिन नूरी और बेटी बाघिन टी-105 के बीच लड़ाई का वीडियो सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बाघिनों की दहाड़ से पूरे जंगल में जानवरों के बीच अफरा-तफरी मच जाती है.

रणथंभौर में बाघिनों में लड़ाई. रणथंभौर में बाघिनों में लड़ाई.
सुशील कुमार जोशी
  • सवाई माधोपुर,
  • 07 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल टाइगर रिजर्व से रोमांचक वीडियो सामने आया है. वीडियो में बाघिन अपनी बेटी से भिड़ती नजर आ रही है. उनको लड़ाई करता हुआ रिजर्व घूमने आए पर्यटक ने अपने कैमरों में कैद किया. इस लड़ाई में बेटी अपनी मां से हार गई. मां बाघिन का नाम नूरी है और बेटा का नाम टी-105 है. 

दरअसल, रणथंभौर नेशनल टाइगर रिजर्व के जोन नंबर 2 में घूमने आए दर्शकों के दो बाघिन नजर आईं. मां बाघिन नूरी और बेटी बाघिन टी-105 पानी के पोखर के पास मौजूद थी. टी-105 के पास ही उसके तीन शावक भी मौजूद थे. वीडियो में नजर आ रहा है कि नूरी पोखर से निकल कर बेटी टी-105 के पास जाती है और फिर दोनों के बीच लड़ाई शुरु हो जाती है.

Advertisement

दहाड़ से थर्राया जंगल, जानवरों में मची भगदड़

जैसे ही मां-बेटी में लड़ाई शुरु होती है, उनकी दहाड़ने की आवाज जंगल में गूंजने लगती है. दहाड़ सुन जंगल में मौजूद दूसरे जानवरों में भगदड़ सी मच जाती है. इधर मां-बेटी एक दूसरे पर पंजे से वार करती नजर आ रही हैं. उनके पीछे मौजूद दूसरे जानवर भागते नजर आ रहे हैं. पेड़ों पर बैठे पंक्षियों की जोर-जोर से चहचहाने की आवाज भी वीडियो में सुनी जा सकती है.

देखें वीडियो...

 

21 सेकेंड का है वीडियो

21 सेकेंड के इस वीडियो में नूरी से उसकी बेटी हार जाती है. इसके बाद मां और बेटी अलग-अलग जाकर बैठ जाती हैं. वीडियो बनाने वाले पर्यटक रोमांचित हो उठते हैं. जंगल सफारी के दौरान बाघिनों की लड़ाई अपनी आंखों से देखना कभी-कभी ही नसीब होता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement