Advertisement

हॉस्पिटल से लौट रहे भाई-बहन को स्कूल बस ने मारी टक्कर, एक की मौत

करौली के महुआ रोड पर बाइक सवार भाई-बहन अस्पताल से इलाज कराकर घर जा रहा थे. इस दौरान स्कूल बस ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही भाई के सामने बहन की मौत हो गई. मृतक की पहचान क्यारदा खुर्द गांव के रहने वाले देवेंद्र जाट की 15 साल की बेटी निशा के रूप में हुई है. वहीं, घायल शख्स (भाई) का नाम सौरभ है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
गोपाल लाल माली
  • करौली,
  • 09 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

राजस्थान के करौली में बाइक सवार भाई-बहन को स्कूल बस ने टक्कर मार दी. हादसे में मौके पर ही बहन की मौत हो गई और भाई घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए और शव को लेकर हिंडौन सिटी महवा मार्ग पर जाम लगा दिया. कई घंटे जाम रहने से वाहनों की कतार लग गई. 

Advertisement

सूचना मिलते ही हिंडौन सिटी, नई मंडी और कोतवाली पुलिस के साथ सूरोठ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. जानकारी के मुताबिक, महुआ रोड पर बाइक सवार भाई-बहन अस्पताल से इलाज कराकर घर जा रहा थे. इस दौरान स्कूल बस ने टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें- जयपुर में सरकारी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, पति-पत्नी और बेटे की मौत, 20 घायल

इस घटना में मौके पर ही भाई के सामने बहन की मौत हो गई. मृतक की पहचान क्यारदा खुर्द गांव के रहने वाले देवेंद्र जाट की 15 साल की बेटी निशा के रूप में हुई है. वहीं, घायल शख्स का नाम सौरभ है. 

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप 

ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय बस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यालय का होने के कारण पुलिस ने कार्रवाई में लापरवाही बरती है. हालांकि, पुलिस ने स्कूल बस को जब्त कर लिया है. पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है. उधर उप जिला कलेक्टर हेमराज सिंह गुर्जर ने परिजनों को नियमानुसार आर्थिक मदद दिए जाने का आश्वासन दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rajasthan: बस और बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र की मौत, घर में पसरा मातम

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement