Advertisement

महिला की हत्या के आरोपी का घर फूंका, वाहन तोड़े, पुलिस पर भी किया पथराव... हमले से पहले हुई थी पंचायत

राजस्थान के दौसा जिले (Dausa) में छह दिन पहले एक महिला की हत्या कर दी गई थी. इसी को लेकर यहां ग्रामीणों ने एक पंचायत की और रात में आरोपी के दो घरों को फूंक दिया. घरेलू सामानों में तोड़फोड़ की और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया. पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की.

हत्या के आरोपी का घर फूंका. हत्या के आरोपी का घर फूंका.
संदीप मीणा
  • दौसा,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

राजस्थान में दौसा जिले (Dausa) के एक गांव में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया. यहां नांदरी गांव में उपद्रवियों ने दो घरों में आग लगा दी. वाहन फूंक दिए. घरेलू सामान की तोड़फोड़ की और खेतों में फेंक दिया. घर की छत और दीवारें तोड़ दी गईं. सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया और पुलिस की गाड़ी तोड़ दी. इसके बाद भारी फोर्स भेजा गया, तब कहीं जाकर हालात काबू किए जा सके.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला सिकराय उपखंड के नांदरी गांव का है. यहां 2 मई की रात जमकर बवाल हुआ. छह दिन पहले नांदरी गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में जगराम मीणा नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी ग्रामीण गुरुवार शाम गांव में इकट्ठे हुए और पंचायत की. पंचायत में हत्या के आरोपी जगराम के परिजनों को सबक सिखाने का फैसला किया गया.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हंगामा, उपद्रवियों ने मंच पर फेंके अंडे और संतरे के छिलके, केस दर्ज

2 मई की रात तकरीबन 10 बजे के आसपास ग्रामीण हत्या के आरोपी जगराम मीणा और उसके परिजनों के यहां पहुंचे और तांडव करना शुरू कर दिया. हालांकि आरोपी जगराम के परिजनों को पहले ही इस घटनाक्रम की भनक लग गई थी, इसलिए वे घर छोड़कर भाग गए थे. गांव वालों ने जगराम के दो घरों को रात में आग के हवाले कर दिया.

Advertisement

जब इस मामले की सूचना मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया, पुलिस की गाड़ी को भी तोड़ दिया. जब बवाल बढ़ा तो दौसा से आला अफसर, RAC की कंपनी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूरे गांव की घेराबंदी कर स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने उपद्रव करने वालों की पहचान कर धरपकड़ का प्रयास किया. पुलिस ने देर रात तक दबिश दी और कुछ लोगों को डिटेन किया.

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने क्या बताया?

इस मामले में एसपी रंजीता शर्मा ने कहा कि रात के समय मकान में आग लगाने और तोड़फोड़ की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस को पथराव की सूचना मिली तो अतिरिक्त बल दौसा से भेजा गया था. उसके बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में कर ली गई थी. अब उपद्रव करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा. जिसने भी उपद्रव किया है, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले में 15 से अधिक लोगों को डिटेन किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement