Advertisement

सीकर में एक्सीडेंट के बाद कार में लगी आग, एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जले

राजस्थान में रूह कंपा देने वाला दर्दनाक हादसा सामने आया है. एक सड़क दुर्घटना के दौरान कार में आग लग जाने से सात लोग जिंदा जल गए. बताया जाता है कि मरने वाले सातों लोग एक ही परिवार के थे. सभी सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे. इसी दौरान कार ने एक ट्रक में टक्कर मार दी. इस टक्कर से कार में आग लग गई और कुछ ही देर में सात जिंदगियां जलकर राख हो गई.

कार में सात लोग जिंदा जले कार में सात लोग जिंदा जले
राकेश गुर्जर
  • सीकर,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में यूपी के मेरठ के एक परिवार के सात लोग रविवार को जिंदा जल गए (Seven people burnt alive). दरअसल, रविवार की दोपहर ढाई बजे एक कार ने ट्रक में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना के बाद कार में आग लग गई और देखते-देखते धू-धूकर पूरी कार और उसमें सवार सभी लोग जल गए. 

भीषण आग लगने से परिवारों के दो मासूम बच्चों व तीन महिलाओं सहित सात लोग बस कुछ मिनट में ही जिंदा जल गए. आग इनती भीषण थी कि कोई कुछ भी नहीं कर पाया. परिवार सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस मेरठ जा रहा था. जलकर मरने वालों में पति-पत्नी, दो बेटियां, मां,मौसी समेत 7 लोग शामिल हैं. 

Advertisement

ओवरटेक करने के कारण ट्रक के नीचे जा घुसी कार
बताया जाता  है कि सालासर पुलिया पर ओवरटेक के फेर में एक तेज रफ्तार कार ट्रक के नीचे जा घुसी. गैस पाइप के फटने से गैसकिट सिलेंडर में तुरंत आग लग गई और देखते-देखते  कार जल उठी. ट्रक में भरी कॉटन रोल ने आग में घी डालने का काम किया. राहगीरों ने उन्हें बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन गेट नहीं खुला और कुछ ही पल में आग ने सात जिंदगियां लील ली.

कुछ ही मिनटों में जल गए सात लोग
आग इतनी भषण थी कि पुलिस और दमकल पहुंची तब तक सारा खेल खत्म हो चुका था. ट्रक ड्राइवर व खलासी आग लगते ही भाग गए. प्रत्यक्षदर्शियों व कोतवाल सुभाष बिजारणियां अनुसार कस्बे के सालासर पुलिया पर दोपहर करीब 2.30 बजे हादसा हुआ. एक ट्रक व कार चूरू की तरफ जा रहे थे. तभी सालासर पुलिया पर ट्रक को ओवरटेक करते हुए कार आगे निकलने लगी तो सामने से एक वाहन आ गया. वाहन को बचाने के फेर में असंतुलित हुई कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई.

Advertisement

ट्रक में भरी कॉटन के कार पर गिरने से भड़क उठी आग
सूचना मिलते ही पुलिस घनास्थल पर पहुंची तब तक कार में सवार सातों लोग जिंदा जल चुके थे और आग ने भयावह  रूप ले लिया था. कार में गैस किट लगा हुआ था. ट्रक में मेडिकल कॉटन (रूई) भरी हुई थी, जो कार पर आकर गिर गई. इस वजह से आग और तेजी से भड़क गई. मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई, हर कोई घटना को लेकर हतप्रभ था.  कार में सवार लोग मदद की गुहार लगातें रहें पर लोग चाह कर भी मदद नहीं कर सके.

 

एक ही परिवार के सदस्य थे सभी मृतक
कोतवाल सुभाष बिजारणीयां ने बताया कि मृतक सभी मेरठ के रहनेवाले और एक ही परिवार के थे. मृतक हार्दिक,उसकी माता,पत्नी और दो बेटियों के अलावा हार्दिक की मौसी और मौसी का बेटा था. मृतकों में पत्नी नीलम गोयल 55 वर्ष, पति मुकेश गोयल और उनका बेटा आशुतोष गोयल 35 वर्ष,  पुत्र मुकेश गोयल,  मंजू बिंदल 58 वर्ष पत्नी महेश बिंदल, हार्दिक बिंदल 37 वर्ष पुत्र, स्वाति बिंदल 32 वर्ष हार्दिक की पत्नी, हार्दिक की बेटी 7 वर्षीय दीक्षा, और चार साल की बेटी  शिक्षा भी शामिल हैं. सभी शारदा रोड मेरठ के रहने वाले थे. 

Advertisement

 मौके पर आईजी सत्येंद्रसिंह, कलक्टर कमर उल जमान चौधरी, एसपी भुवण भूषण यादव, फतेहपुर डिप्टी रामप्रताप विश्नोई सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीं मृतकों के परिजन भी मेरठ से फतेहपुर के लिए रवाना हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement