Advertisement

जयपुर में RSS के खीर वितरण कार्यक्रम में चाकू से हमला, 8 स्वयंसेवक जख्मी, कुछ संदिग्ध हिरासत में

जयपुर में गुरुवार रात शरद पूर्णिमा के मौके पर आयोजित खीर वितरण कार्यक्रम के दौरान चाकूबाजी की घटना हुई जिसमें कई लोग जख्मी हो गए. जानकारी के मुताबिक शरद पूर्णिमा पर हर साल होने वाले आरएसएस के खीर वितरण कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने चाकू और डंडे से हमला बोल दिया.

घायल स्वंयसेवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल स्वंयसेवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

जयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यक्रम के दौरान चाकू और डंडों से हुए हमले में कई लोग घायल हो गए हैं.  घटना गुरुवार देर रात की है जब शरद पूर्णिमा के अवसर पर जयपुर के करणी विहार में खीर बांटे जाने का कार्यक्रम रखा हुआ था. इसी दौरान चाकू और डंडे लिए कुछ अज्ञात लोगों ने संघ कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया. हमले में 7 से 8 कार्यकर्ता घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement

घायलों का जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है. राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, विधायक गोपाल शर्मा सहित अन्य लोग घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे. डीसीपी (पश्चिम) अमित कुमार ने कहा, "घटना में सात से आठ लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल ले जाया गया है."

आरोपियों ने की गाली-गलौज: कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर

 मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की है. राजस्थान में कानून का राज होगा. आरोपी के खिलाफ सख्त Action लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: 'आरएसएस देश की सेवा के प्रति समर्पित है...', PM मोदी ने RSS स्वयंसेवकों को दी बधाई

कर्नल राठौर ने आज तक से बात करते हुए बताया,  'खीर वितरण कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन हो रहा था. इस दौरान 2-3 लोग वहां आए उन्होंने पहले खीर की बड़ी डेगची पर लात मारी फिर गाली-गलौच करने लगे. लोगों ने उन्हें समझाया. इस दौरान उन्होंने 7-8 लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. अभी स्थिति ये है कि उनको लोगों ने वहीं पकड़ लिया और वो फिलहाल पुलिस की कस्टडी में हैं. उनसे पूछताछ चल रही है.घायलों का इलाज चल रहा है और हालात खतरे से बाहर है. हालात नियंत्रण में हैं. '

Advertisement

अचानक हुआ हमला

कुमार ने बताया कि पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रमुख अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि आरएसएस शरद पूर्णिमा के अवसर पर खीर बांटने का कार्यक्रम आयोजित कर रहा था, जहां अचानक चाकू और अन्य हथियारों से लैस हमलावरों ने सभा पर हमला कर दिया और लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: फेक नैरेटिव के आधार पर आरएसएस और बीजेपी के बीच दरार पैदा करने की साजिश

चतुर्वेदी ने कहा, "करणी विहार थानांतर्गत में रजनी विहार में आज संघ के कार्यक्रम के दौरान कुछ असामाजिक द्वारा संघ के स्वयंसेवकों पर हमला किया गया. सूचना मिलने पर तुरंत प्रभाव से SMS हॉस्पिटल पहुंचकर एवं सभी घायल स्वयं सेवकों को संभाला. घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी चोटों की गंभीरता का पता लगाने के लिए चिकित्सा जांच की जा रही है. करणी विहार इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस हमले के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है. "

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement