Advertisement

टूरिस्ट वीजा पर आकर देह व्यापार... स्पा सेंटर से 9 विदेशी लड़कियों समेत 16 अरेस्ट

बालोतरा पुलिस को सूचना मिली थी कि बालोतरा और पचपदरा कस्बे में अलग-अलग जगहों पर स्पा सेंटर्स की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है. सेंटर के संचालक विदेशी युवतियों को टूरिस्ट वीजा पर लाकर देह व्यापार में धकेल रहे हैं. सूचना पर एक कांस्टेबल को ग्राहक बनाकर भेजा गया और 10 युवतियों समेत 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. 10 में से 9 लड़कियां विदेशी हैं.

 सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर ,
  • 14 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

राजस्थान में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे वेश्यावृत्ति के धंधे पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इसमें 10 युवतियों समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. स्पा सेंटर्स के संचालक विदेशी युवतियों को टूरिस्ट वीजा पर लाकर वेश्यावृति करवाते थे. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, बालोतरा पुलिस को सूचना मिली थी कि बालोतरा और पचपदरा कस्बे में अलग-अलग जगहों पर स्पा सेंटर्स की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है. सेंटर के संचालक विदेशी युवतियों को टूरिस्ट वीजा पर लाकर देह व्यापार में धकेल रहे हैं. 

Advertisement

सूचना पर बालोतरा एसपी हरिशंकर के निर्देश पर डीएसपी भूपेंद्र चौधरी ने एक कांस्टेबल को ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में भेजा. इसके बाद पुलिस टीम के साथ बालोतरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 युवतियों समेत 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

आपत्तिजनक हालत में मिलीं युवतियां

पुलिस ने जब स्पा सेंटर में दबिश दी तो अलग-अलग कमरों में युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिलीं. इनमें से 9 युवतियां विदेशी और एक गुजरात के सूरत की रहने वाली है. पुलिस ने युवतियों, संचालक विक्रमपुरी उर्फ विक्की और 5 कस्टमर्स को गिरफ्तार कर लिया.

टूरिस्ट वीजा पर लाई जाती थीं युवतियां

पुलिस की जांच में सामने आया है कि स्पा संचालक विदेशी युवतियों का 3 से 5 हजार में सौदा करते थे. टूरिस्ट वीजा पर युवतियों को थाइलैंड, मलेशिया, नेपाल और भूटान से स्पा सेंटर लाते थे और मसाज पार्लर की आड़ में घिनौना काम करवाते थे.

Advertisement

बालोतरा डीएसपी भूपेंद्र चौधरी के मुताबिक, पुलिस को स्पा सेंटर में युवतियों से अनैतिक काम करवाए जाने की सूचना मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए विदेशी युवतियों समेत स्पा संचालक और 5 युवकों (कस्टमर) को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

बताते चलें कि बालोतरा जिले के जसोल फांटा, नया बस स्टैंड, पचपदरा बाईपास, पचपदरा रोड, पचपदरा मुख्य कस्बा, रिफाइनरी रोड, बाड़मेर -जोधपुर हाईवे समेत कई इलाकों में जगह-जगह स्पा सेंटर हैं. यहां देह व्यापार का काम धड़ल्ले से चल रहा है. जैसे ही एक स्पा पर कार्रवाई की बात सामने आती है तो स्पा सेंटर के संचालक और युवतियां स्पा खाली करके कुछ दिनों के लिए गायब हो जाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement