Advertisement

Bharatpur: SHO ने शिकायतकर्ता को थाने बुलाकर की मारपीट, वीडियो वायरल होते ही हुआ एक्शन

भारतपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां सीकरी थाना प्रभारी दारा सिंह ने शिकायतकर्ता शाहिद हुसैन भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा है और उसका हाथ मरोड़कर धमकी दे रहा है. 3 जनवरी को यह वीडियो एसपी श्याम सिंह तक पहुंचा और 4 जनवरी की रात 9 बजे दारा सिंह को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी किया गया.

SHO दारा सिंह हुआ लाइन हाजिर SHO दारा सिंह हुआ लाइन हाजिर
सुरेश फौजदार
  • भरतपुर ,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

राजस्थान के भरतपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां  SHO दारा सिंह एक शिकायतकर्ता युवक को गंदी-गंदी गालियां दे रहा है और उसका हाथ मरोड़कर बदसलूकी कर रहा है. इस अभद्रता का वीडियो अब सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने थाना प्रभारी को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच कामां एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह को सौंपी दी है.   

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सीकरी थाना प्रभारी दारा सिंह ने शिकायतकर्ता शाहिद हुसैन को बीती 3 जनवरी को थाने बुलाया था और उससे पूछा कि तूने मेरी शिकायत क्यों की. इस पर शाहिद बोला कि आपने एकतरफा कार्रवाई की थी. इसलिए मैंने शिकायत की. यह सुनकर दारा सिंह का पारा चढ़ जाता है और शाहिद हुसैन को भद्दी-भद्दी गालियां देता हुआ उसका हाथ मरोड़ देता है. थाने में मौजूद शिकायतकर्ता के दोस्त ने यह घटना अपने मोबाइल में कैद कर ली. 

इस पर शाहिद एसएचओ से बोलता है कि साहब हाथापाई ना करो और ना ही गालियां दो. 3 जनवरी को यह वीडियो एसपी श्याम सिंह तक पहुंचा और 4 जनवरी की रात 9 बजे दारा सिंह को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी किया गया.

बता दें, 17 दिसंबर को सीकरी थाने से 300 मीटर की दूरी पर स्थित एक टोल नाके पर झगड़ा हुआ था. इस मामले में इंचार्ज दारा सिंह ने बल्ला (26) और आरिफ (25) को शांति भंग में पकड़ा था. बल्ला व आरिफ के भाई शाहिद हुसैन (25) ने इस कार्रवाई के खिलाफ मानवाधिकार आयोग (भरतपुर) में शिकायत दर्ज कराई थी. शाहिद ने आरोप लगाया था कि एसएचओ ने एकपक्षीय कार्रवाई की है. इस पर दारा सिंह ने शाहिद को थाने बुलाया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement