Advertisement

पिता की मौत पर शोक में डूबे थे घर वाले, रात में चोरों ने बोल दिया धावा, महिलाओं से लाखों के जेवर लूटकर हुए फरार

भीलवाड़ा जिले के एक परिवार में बुजुर्ग व्यक्ति का निधन हो गया. परिजन उनके जाने के गम में डूबे हुए थे. तभी मौका पाकर चोरों ने रात में इस घर में धावा बोल दिया और लाखों रुपये के जेवर लेकर नौ-दो-ग्यारह हो गए.

लूट के बाद जांच करने पहुंची पुलिस लूट के बाद जांच करने पहुंची पुलिस
प्रमोद तिवारी
  • भीलवाड़ा ,
  • 21 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से चोरी की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक परिवार में बुजुर्ग व्यक्ति का निधन हो गया. परिजन उनके जाने के गम में डूबे हुए थे. तभी मौका पाकर चोरों ने रात में इस घर में धावा बोल दिया और लाखों रुपये के जेवर लेकर नौ-दो-ग्यारह हो गए. जैसे ही घटना का खुलासा हुआ घर में हड़कंप मच गया. 

Advertisement

बता दें कि पूरा मामला भीलवाड़ा के बागोर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरा का है. जहां रामलाल कुमावत के पिता शोभा लाल की मृत्यु हो गई थी. उनके जाने से घर में परिजन गमजदा थे. लोग शोक संवेदनाएं व्यक्त करने रामलाल के घर आ रहे थे. मगर चोरों ने इस घर को भी नहीं छोड़ा. 

महिलाओं से लूटे जेवर

रात को चार अज्ञात बदमाशों ने रामलाल के घर में धावा बोलकर उनकी पत्नी और बुआ से 5 लाख रुपये के जेवर लूटकर फरार हो गए. पीड़ित का कहना है कि सारे जेवर सोने के थे और उनका वजन 8 तोला था. फिलहाल, रामलाल ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बागोर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. 

मामले में बागोर थाना अधिकारी मोतीलाल रायका ने बताया कि रामलाल के घर पर उनके पिता की मौत के बाद शोक सभा चल रही थी. उनकी बुआ और पत्नी बरामदे में सो रही थीं. इसी बीच रात 12:00 बजे के बाद शोर होने पर उनकी नींद खुली तो देखा की चार लोग मुंह पर कपड़ा बांधे खड़े हैं. जिनके हाथ में लाठी, हथौड़ा और सरिया जैसे औजार थे. लुटेरों ने डरा धमकाकर दोनों महिलाओं से जेवर लूट लिए और मौके से फरार हो गए.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement