Advertisement

जयपुर रोडवेज की बस में लगी भीषण आग, 50 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, देखते- देखते हो गई खाक

जयपुर से खाटूश्याम जी जा रही जयपुर डीपो की रोडवेज बस में अज्ञात कारणों से आग लग गई. इस दौरान बस में मौजूद 50 यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद देखते- देखते बस खाक हो गई,

जयपुर रोडवेज की बस में लगी भीषण आग, 50 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान जयपुर रोडवेज की बस में लगी भीषण आग, 50 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
सुशील कुमार जोशी
  • सीकर,
  • 25 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

राजस्थान में सीकर जिले के रींगस थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर सरगोठ के समीप जयपुर से खाटूश्याम जी जा रही जयपुर डीपो की रोडवेज बस में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आगजनी की सूचना मिलने पर बस में सवार करीब 50 सवारियों ने कूदकर जान बचाई.

आग लगने का आभास होने पर चालक ने बस को सड़क किनारे स्थित होटल के सामने खड़ा कर दिया.आग की सूचना पर रींगस नगर पालिका की दमकल ने मौके पर पहुंच कर करीब 40 मिनट की मशक्कत से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर कबाड़ में तब्दील हो चुकी थी.थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि जयपुर डीपो की रोडवेज बस में आगजनी की सूचना मिली थी.

Advertisement

बस में करीब 50 यात्री सवार थे जो सकुशल है.गौरतलब है कि जयपुर डीपो की रोडवेज बस खाटूश्याम जी जा रही थी जो सरगोठ के समीप पहुंचने पर आग की भेंट चढ़ गई.

उन्होंने कहा कि गनीमत रही कि चालक की सूझबूझ से समय रहते आगजनी का पता लगा और सवारियों को सकुशल बस से उतार दिया गया.अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था.

बता दें कि ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं. एक दिन पहले ही बिहार के मुजफ्फरपुरमें सड़क किनारे खड़ी दो यात्री बसों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और बसें धू-धू कर जलने लगीं. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि घटना के समय बस में कोई नहीं था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement