Advertisement

खून चढ़ाने के बाद एक महिला की मौत, 2 की हालत गंभीर... ब्लड बैंक की जांच शुरू

राजस्थान के सीकर में नीमकाथाना राजकीय जिला अस्पताल में तीन गर्भवती महिलाओं की ब्लड ट्रांसफ्यूजन के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद तीनों प्रसूताओं तो नीमकाथाना के सरकारी अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया. वहां बीती रात एक प्रसूता की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद नीमकाथाना के सीता ब्लड बैंक, जहां से ब्लड लाया गया था. उसकी जांच की जा रही है. गर्भवती महिला की मौत की खबर के बाद अस्पताल के चिकित्सकों में हड़कंप मच गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सुशील कुमार जोशी
  • सीकर,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

सीकर के नीमकाथाना में प्रसूताओं को ब्लड चढ़ाने पर रिएक्शन होने का मामला सामने आया है. एक महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि उसे नीमकाथाना के सीता ब्लड बैंक से खून चढ़ाया गया था.  बिहारीपुर की रहने वाली मैना देवी ने पहले मृत नवजात बच्ची को जन्म दिया और कुछ समय बाद महिला ने भी दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन महिला के शव को बिना पोस्टमार्टम कराए अपने गांव ले आए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं दो गर्भवती महिलाओं का जयपुर में इलाज किया जा रहा है. वहीं जिले के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने जांच के लिए कमेटी का गठन किया.

Advertisement

देर रात गठित टीम और पुलिस ब्लड बैंक पहुंची और ब्लड बैंक के रिकॉर्ड को सीज किया. जानकारी के अनुसार नीमकाथाना के बिहारीपुर गांव की रहने वाली 25 वर्षीय प्रसूता मैना देवी पत्नी मनोज कुमार को इलाज के दौरान खून की कमी होने पर 2 यूनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ी. जिला अस्पताल में ए पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध नहीं होने पर परिजनों को ब्लड की व्यवस्था करने को कहा गया. परिजनों ने नीमकाथाना के सीता ब्लड बैंक से ए पॉजिटिव ब्लड की 2 यूनिट लेकर चिकित्सालय में जमा कराई. एक यूनिट चढ़ाते समय ही प्रसूता मैना देवी को उल्टी होने लगी. कुछ देर में सांस लेने में तकलीफ होने लगी.

दो महिलाओं को किया जयपुर रेफर
इसके बाद महिला को जयपुर रेफर कर दिया गया. जयपुर में उपचार के दौरान प्रसूता मैना देवी की मौत हो गई. जिला अस्पताल में भर्ती 2 अन्य प्रसूता गीता देवी पत्नी कैलाश और मधु देवी पत्नी राकेश को भी ब्लड की कमी होने पर सीता ब्लड बैंक से ब्लड लाकर नीमकाथाना के जिला अस्पताल में चढ़ाया गया.  दोनों प्रसूताओं को भी उल्टी और लूज मोशन की शिकायत होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया था. वहां दोनों की हालत भी नाजुक बनी हुई है.

Advertisement

महिला की मौत से अस्पताल में हड़कंप
मैना देवी की मौत की सूचना आते ही जिला अस्पताल का प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया. उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत करवाया गया. रात में ही पीएमओ जिला अस्पताल कमल सिंह शेखावत, डिप्टी सीएमएचओ भूपेंद्र सिंह ने पुलिस के साथ सीता ब्लड बैंक में कार्रवाई की. इस दौरान ब्लड बैंक में मौजूद ब्लड की डिटेल चेक की गई. पिछले दिनों जिन भी मरीजों को ब्लड दिया गया था उनकी जानकारी भी ली गई, ताकि उन मरीजों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा सके.

आवश्यक कागजात जब्त कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. वहीं सीता ब्लड बैंक के संचालकों का कहना है कि जिस बैच के ब्लड के रिएक्शन की सूचना मिली थी वह बैच ही अलग रखवा दिया गया है. अब चिकित्सा अधिकारियों के निरीक्षण रिपोर्ट प्रशासन को सौंपने के बाद देखना यह है कि प्रशासन ब्लड बैंक के खिलाफ क्या कदम उठाता है. 

मृत बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की मौत
बताया जाता है कि बिहारीपुर की रहने वाली मैना देवी ने पहले मृत नवजात बच्ची को जन्म दिया और कुछ समय बाद ही महिला ने भी दम तोड़ दिया. वहीं परिजन महिला के शव को लेकर अपने गांव आए और बिना पोस्टमार्टम ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं दोनों गर्भवती महिलाओं का जयपुर में इलाज किया जा रहा है.

Advertisement

ब्लड बैंक की हो रही जांच
इधर, कार्यवाहक सीएमएचओ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सीता ब्लड बैंक से जो ब्लड दिया है,  उसमें रिएक्शन की समस्या आ रही है. इससे एक गर्भवती महिला की मौत भी हो चुकी. कार्यवाहक सीएमएचओ ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ब्लड बैंक पहुंचे और रिकॉर्ड को सुरक्षित रखवाया गया है और बाकी की कार्रवाई को लेकर उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement