Advertisement

नदी में आए उफान के बीच फंस गए 4 मजदूर, पुलिस ने गोताखोरों के साथ 3 घंटे तक रेस्क्यू कर बचाया

सिरोही जिले के शिवगंज में जवाई नदी में पानी के बहाव के बीच चार मजदूर फंस गए. चारों श्रमिक नदी के बहाव क्षेत्र में एक कुएं पर काम कर रहे थे, तभी नदी में पानी का बहाव तेज हो गया. सभी मजदूरों को एसडीआरएफ की टीम ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है.

नदी में फंसे थे चार मजदूर. नदी में फंसे थे चार मजदूर.
राहुल त्रिपाठी
  • सिरोही,
  • 17 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

सिरोही जिले के शिवगंज में जवाई नदी के बहाव क्षेत्र में कुएं पर काम कर रहे चार मजदूर नदी में अचानक पानी बढ़ने के कारण फंस गए थे. श्रमिकों के फंसने की सूचना पर स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. एसडीआरएफ की टीम नाव के सहारे मजदूरों तक पहुंची और सभी को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया.

Advertisement

जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल ने बताया कि नदी में चार श्रमिकों के फंसने की जानकारी मिली थी. सूचना पर आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नदी के बीच में कुएं की दीवार पर फंसे चारों मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.

दरअसल, पानी ओवरफ्लो होने कारण जवाई बांध के तीन गेट खोले गए थे, जिससे नदी में अचानक जल का स्तर बढ़ गया. इस बीच शनिवार शाम को शिवगंज के पास नदी के बहाव क्षेत्र में कुएं पर काम कर रहे चार मजदूर पानी के तेज बहाव के बीच फंस गए. चारों श्रमिक कुएं की दीवार पर बैठकर पानी का बहाव कम होने का इंतजार करते रहे.

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक संयम लोढ़ा के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया. वहीं, सिरोही से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन बारिश और रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बीच एसडीआरएफ की टीम नाव के सहारे मजदूरों तक पहुंची और उन्हें बाहर निकाल लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement