Advertisement

रक्षाबंधन के दिन इंतजार कर रही बहनें, झाड़ियों में लटका मिला भाई का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बाड़मेर में लापता हुए युवक का शव रक्षाबंधन के दिन झाड़ियों में लटका मिला. उधर तीन बहनें सुबह से शाम तक इस उम्मीद में इंतजार करती रही कि आज राखी है और भाई कहीं होगा तो लौट आएगा. भाई तो नहीं आया, लेकिन उसकी मौत की खबर आ गई. बहनों समेत पूरा परिवार का रो-रोकर बेहाल है. पुलिस का कहना है कि मामले जांच की जा रही है.

मृतक की फाइल फोटो. मृतक की फाइल फोटो.
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर,
  • 20 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

राजस्थान के बाड़मेर में लापता हुए युवक का शव रक्षाबंधन के दिन झाड़ियों में लटका मिला. सूचना मिलते ही पुलिस डॉग स्क्वायड टीम और एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

जानकारी के अनुसार, बाड़मेर जिले के भूरटिया मातासर निवासी नरेंद्र सिंह अपनी मां और छोटी बहन के साथ बाड़मेर शहर की इंदिरा कॉलोनी में रहता था. 16 अगस्त के दिन नरेंद्र सिंह अचानक लापता हो गया. परिजनों ने अपने परिचितों के नरेंद्र की तलाश की. उसके नहीं मिलने पर परिजनों ने कोतवाली थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Barmer: पत्नी से झगड़े के बाद, बेटों को पीटा, 2 माह के बच्चे की मौत, दूसरे की पसली आई बाहर

शादीशुदा दो बहनें राखी बांधने आई थी भाई के घर 

लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं मिला. आखिरकार रक्षाबंधन की शाम को जिले के शिव कस्बे के देवका गांव में युवक का शव कंटीली झाड़ियों में लटका मिला. मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था और पिता का पहले ही निधन हो चुका है. दोनों विवाहित बहनें भी रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने के लिए घर पहुंच गई थीं.

रक्षाबंधन के दिन भाई का इंतजार कर रही बहनें

वहीं, छोटी बहन पहले से ही भाई का इंतजार कर रही थी. वह सुबह से शाम तक इस उम्मीद में इंतजार करती रही कि आज राखी है और भाई कहीं होगा तो लौट आएगा. भाई तो नहीं आया, लेकिन उसकी मौत की खबर आ गई. बहनों समेत पूरा परिवार का रो-रोकर बेहाल है.

Advertisement

जबड़े और पैर पर चोट के निशान

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी नरेंद्र सिंह मीना, एएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया. पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं. युवक के जबड़े और पैर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. घटनास्थल पर वाहनों की आने-जाने के भी निशान भी मिले हैं.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

बाड़मेर डीवाईएसपी रमेश कुमार ने बताया, 16 अगस्त से लापता युवक का शव 19 अगस्त को मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी को डिटेन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement