Advertisement

Rajasthan: भरतपुर में आंधी से गिरी दीवार, 6 मजदूर दबे, 3 घायलों की हालत गंभीर

Rajasthan News: तेज आंधी और बरसात की वजह से दीवार गिर पड़ी और मलबे में 6 मजदूर दब गए. सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को मलबा हटाकर बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एंबुलेंस में घायल मजदूर. एंबुलेंस में घायल मजदूर.
सुरेश फौजदार
  • भरतपुर ,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

राजस्थान के भरतपुर में बीती रात तेज आंधी के साथ हुई भारी बरसात और ओलावृष्टि के बीच एक दीवार गिरने से 6 मजदूर दब गए. सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मजदूरों का पुलिस की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन किया और फिर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहीं, तीन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया.

यह घटना पहाड़ी थाना इलाके में स्थित जसौती गांव की है जहां राज्य सरकार के कॉलेज का निर्माण कार्य इन दिनों चल रहा है. निर्माण कार्य करने वाले मजदूर उसी परिसर में टीनशेड डालकर रह रहे थे. तभी तेज आंधी और बरसात की वजह से दीवार गिर पड़ी और मलबे में 6 मजदूर दब गए. सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को मलबा हटाकर बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

पता हो कि शुक्रवार शाम को जिले में भारी ओलावृष्टि और बरसात हुई थी. उसी दरमियान देर रात करीब 10:00 बजे तेज आंधी के साथ ओले भी गिरे और इसी वजह से दीवार गिर पड़ी और वहां सो रहे मजदूर उसमें दब गए.
 
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. दीवार के मलबे में दबे सभी छह मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मगर उनमें से तीन गंभीर घायल मजदूरों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक फिलहाल सभी घायल मजदूरों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement