Advertisement

चंबल नदी के तेज बहाव में बहे 6 बच्चे, 3 ने तार पकड़कर बचाई जान, 3 की तलाश जारी

धौलपुर जिले में एक खौफनाक हादसा हुआ, जहां चंबल नदी में बैराज से छोड़े गए पानी के तेज बहाव में आधे दर्जन से ज्यादा लोग बह गए. इनमें से तीन बच्चों ने धौलपुर-भरतपुर पेयजल योजना के नीचे लटक रहे बिजली का तार पकड़ लिया, जिन्हें रेस्क्यू करके बाहर निकाल लिया गया है, वहीं, 3 बच्चे नदी में बह गए हैं.

धौलपुर में चंबल नदी के तेज बहाव में बहे 6 बच्चे धौलपुर में चंबल नदी के तेज बहाव में बहे 6 बच्चे
उमेश मिश्रा
  • धौलपुर ,
  • 22 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक खौफनाक हादसा हुआ, जहां चंबल नदी में बैराज से छोड़े गए पानी के तेज बहाव में आधे दर्जन से ज्यादा लोग बह गए. बताया जा रहा है कि तीन लड़कों ने धौलपुर-भरतपुर पेयजल परियोजना के नीचे लटके तार को पकड़ लिया और चिल्लाने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने चंबल सफारी के स्टाफ की मदद से रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाल लिया और अन्य तीन की तलाश की जा रही है.  

Advertisement

हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल, एसपी मनोज कुमार, एडिशनल एसपी ओम प्रकाश मीणा, सीओ सुरेश सांखला, कोतवाल रामकिशन यादव मौके पर पहुंचे और बचावा कार्य चलाया. एडिशनल एसपी ओम प्रकाश मीणा के साथ कोतवाल रामकिशन यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश और राजस्थान से कुछ लोग पहाड़ वाले बाबा के उर्स में शामिल होने के लिए आए थे.

नदी के तेज बहाव में बहे 6 बच्चे

बता दें कि चंबल के पानी में छहों युवकों में से तीन युवक धौलपुर के पुराना शहर के रहने वाले हैं और तीन उनके रिश्‍तेदार. 19 वर्षीय मुबारक, 16 वर्षीय लक्‍की और सूफियाना पानी में बह गए उनका पता लगाया जा रहा है. एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं.

3 की बची जान, 3 की तलाश जारी

स्थानीय लोगों ने बताया कि कोटा बैराज से छोड़े गए पानी के बाद धौलपुर में चंबल नदी उफान पर है.  इन दिनों धौलपुर में चंबल तेज वेग से बह रही है. रुक-रुककर बारिश भी हो रही है, जिससे बचाव दलों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, चंबल के इस इलाके में मगरमच्‍छों की संख्‍या भी काफी है. जिसकी वजह से रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आ रही हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement