Advertisement

जोधपुर में लगे 'सर तन से जुदा' के नारे, वीडियो में दिखा सांप्रदायिक हिंसा में शामिल आरोपी

जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की गई. बारावफात को जुलूस में सर तन से जुदा के नारे लगे. नारे हिंदू बाहुल्य इलाके में लगाए गए. घटना का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. इसका नाम पहले हुई सांप्रदायिक हिंसा में शामिल रहा है.

जुलूस में नारे लगाते हुए लोग जुलूस में नारे लगाते हुए लोग
अशोक शर्मा
  • जोधपुर,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

पैगम्बर इस्लाम के जन्मदिन के मौके पर देश भर में बारावफात का जुलूस निकाला गया. जुलूस को लेकर शनिवार को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने फरमाना जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि ''सर तन से जुदा'' का नहीं लगाया जाएगा. फरमान देश भर के मुस्लिमों के लिए जारी किया गया था. लेकिन राजस्थान के जोधपुर में फरमान को नहीं माना गया. यहां जुलूस के दौरान सर तन से जुदा के नारे लगाए गए. जहां नारे लगाए गए वो इलाका सांप्रदायिक मामलों में बहुत ही संवेदनशील है. नारे लगाने का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

रविवार को जोधपुर के पीपाड़ कस्बे में बारावफात जुलूस निकाला गया. जब जुलूस हिंदू बाहुल्य इलाके से गुजर रहा था, उस दौरान कुछ युवकों ने "गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा" के नारे लगाए. कुछ देर तक नारे लगाए गए फिर जुलूस वहां से आगे बढ़ गया.

देखें वीडियो:- 

 

नारे लगाए जाने को लेकर हिंदू बाहुल्य क्षेत्र नयापुरा सुभाष कॉलोनी के रहने वाले लोगों ने पीपाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और हिंदुओं में नारे के जरिए डर पैदा करने की बात कही है.

पुलिस थाना पीपाड़ एसएचओ प्रेमदान रत्नु का कहना है कि शिकायत के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. जिसका नाम रोशल अली है. उससे पूछताछ की जा रही है. सबूत के तौर पर वीडियो भी हमारे पास है.

रोशल अली सांप्रदायिक घटनाओं का आरोपी 

Advertisement

रिपोर्ट में रोशन अली का नाम भी लिखाया गया है. रोशन अली पूर्व में हुईं सांप्रदायिक घटनाओं में आरोपी है. पीपाड़ कस्बा सांप्रदायिक रूप से काफी संवेदनशील है पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी है.

उदयपुर में टेलर की हुई थी हत्या

कन्हैयालाल की हत्या उदयपुर में 28 जून की दोपहर दो युवकों मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने टेलर कन्हैयालाल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या का दी थी. आरोपी कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान पर आए थे. इसके बाद दोनों आरोपियों ने वीडियो शेयर कर कहा था कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए कन्हैयालाल की हत्या की है. इतना ही नहीं आरोपियों ने पीएम मोदी को भी धमकी दी थी. मामले की जांच में खुलासा हुआ था कि दोनों ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement