Advertisement

राजस्थान: तीन बेटों ने पिता, सौतेली मां और बहन का किया मर्डर, पत्थर बांधकर डैम में फेंका

प्रतापगढ़ जिले से ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां तीन बेटों ने पिता, सौतेली मां और तीन साल की बहन को मौत के घाट उतारा. मृतक सूरजमल लबाना ने दिसंबर 2020 में आर्य समाज गुरुकुल वित्तौड़गढ़ में दूसरा विवाह किया था. इस बाद से उसके तीनों बेटे नाराज थे. पिता ने पुलिस से अपनी जान को बेटों और गांव के पंचों से खतरा बताया था.

बेटों ने पिता सौतेली मां और बहन को मौत के घाट उतारा बेटों ने पिता सौतेली मां और बहन को मौत के घाट उतारा
संजय जैन
  • प्रतापगढ़,
  • 30 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

राजस्थान के प्रतापगढ़ से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां तीन बेटों ने पिता, सौतेली मां और 3 साल की मासूम बहन की भी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने हत्या के बाद पिता को प्लास्टिक के कट्टों में भरकर पत्थर बांधकर एनीकट में फेंका. सौतेली मां का कत्ल करने बाद मासूम बहन को उसकी पीट पर बांधकर एनीकट में फेंका. बताया जा रहा है कि बेटे अपने पिता की दूसरी शादी से खुश नहीं थे. पिता ने एक विधवा महिला से शादी की थी, जिसकी पहले से एक बच्ची थी. 

Advertisement

यह घटना धरियावद उपखंड क्षेत्र के मूंगाणा टांडा गांव में हुई. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, तीसरे फरार की तलाश की जा रही है. रविवार शाम को सूरजमल लबाना उसकी पत्नी लछिबाई और तीन साल की बेटी लापता हो गई थी. परिवार की हत्या की बात फैलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पति-पत्नी और बेटी के शव एनिकट में मिले हैं. 

बेटों ने पिता, सौतेली मां और बहन को मौत के घाट उतारा

बताया जा रहा है कि मृतक सूरजमल लबाना ने दिसंबर 2020 में आर्य समाज गुरुकुल वित्तौड़गढ़ में विवाह किया था. इसके बाद से उसके तीनों बेटे नाराज थे. पिता ने पुलिस से अपनी जान को बेटों और गांव के पंचों से खतरा बताया था. लेकिन सुरक्षा के ऑर्डर दिए जाने के बाद भी उनकी सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं किया गया था. इसका नतीजा निकला कि बेटों ने तीनों की हत्या कर शव को बांध में फेंक दिया. मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने दो बेटों को अरेस्ट कर लिया जबकि तीसरा विदेश भागने में सफल हो गया.

Advertisement

दो आरोपी फरार, तीसरे की तलाश 

इस मामले पर डीएसपी नानालाल सालवी ने बताया कि पुलिस इस घटना की कई एंगल से जांच की जा रही है. इलाके में चर्चा है कि सूरजमल लबाना ने पहली पत्नी के निधन के बाद जब दूसरी शादी थी. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को भीलवाड़ा से अरेस्ट किया है. वहीं, एक आरोपी फरार है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement