Advertisement

बाड़मेर: बाइक सवार बाप-बेटे को बोलेरो ने मारी टक्कर, बेटियों के सिर से उठा पिता और भाई का साया

बाड़मेर में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार बाप-बेटे को टक्कर मार दी. इस हदसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से परिवार में शोक का माहौल है. फिलहाल, पुलिस ने परिजनों के तहरीर पर बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश कर रही है.

सड़क दादसे में बाप-बेटे की मौत सड़क दादसे में बाप-बेटे की मौत
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

राजस्थान के बाड़मेर में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार बाप-बेटे को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया. घटना बायतु थाना क्षेत्र के बाटाडू-भीमडा मार्ग की है.

जानकारी के मुताबिक, बाटाडू के रहने वाले 51 साल के भेराजराम अपने 18 साल के बेटे अशोक के साथ बाइक से भीमड़ा जा रहे थे. इस दौरान जांगुओ की ढाणी के पास सामने से आ रही बोलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. 

Advertisement

आनन-फानन में आस-पास के लोग घायल बाप-बेटे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर चालक वहां से फरार हो गया.

बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज, तलाश जारी

सूचना मिलते ही पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो और बाइक को कब्जे में लिया. वहीं, पुलिस ने मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद पुलिस ने बाप-बेटे के शव परिजनों को सौंप दिए. 

तीन बहनों के बीच इकलौता था भाई

भेराजराम की तीन बेटियां और एक बेटा था. बड़ी बेटी बरजू शादीशुदा है. वहीं, दूसरी बेटी धापू पीटीईटी कर चुकी है और तीसरी बेटी गीता जोधपुर में रहकर पीटीईटी कर रही है. इस हादसे में तीनों बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया. वहीं, हादसे ने तीन बहनों के इकलौते भाई को भी छीन लिया है.

Advertisement

मामले में जांच अधिकारी सांवलराम ने बताया, "बाइक सवार पिता पुत्र को बोलेरो ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई है. परिजनों के तहरीर पर बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्जकर पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है. मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी गई हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement