Advertisement

तेज रफ्तार कार ने 2 बाइक को मारी टक्कर, फल खरीद रहा ACB का बेटा घायल

उदयपुर में तेज रफ्तार लग्जरी कार ने दो बाइक को टक्कर मार दी और फल के ठेले से जा टकराई. इस हादसे में ठेले से फल खरीद रहे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का बेटा घायल हो गया. दुर्घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामले में आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 279 और 337 के तहत FIR दर्ज की है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • उदयपुर,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

राजस्थान के उदयपुर में तेज रफ्तार लग्जरी कार ने दो बाइक को टक्कर मार दी और फल के ठेले से जा टकराई. इस हादसे में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का बेटा घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल को अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी है. 
  
सहायक उपनिरीक्षक (सूरजपोल) तेज सिंह ने बताया कि रविवार रात हुई सड़क हादसे में पुलिस उप महानिरीक्षक (ACB) राजेंद्र गोयल का 23 साल का बेटा उत्कर्ष गोयल घायल हो गया. हादसे के दौरान वह ठेले से फल खरीद रहा था. उत्कर्ष का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- धौलपुर: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत, गांव जा रहे थे दोनों

'आरोपी कार चालक के खिलाफ FIR दर्ज'

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार चालक रमेश लोहार अपने कुछ दोस्तों के साथ बाजार गया था. कार उसके रिश्तेदार शांति लाल लोहार की थी. आरोपी कार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेजी से वाहन चलाना), 337 (मानव जीवन को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना आदि) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसे पकड़ने के प्रयास जारी है.

'हवा में 20 फीट उछलकर गिरा युवक'

बतातें चलें कि पिछले महीने राजस्थान के धौलपुर जिले में मनियां सड़क मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक युवक को टक्कर मार दी थी. कार की टक्कर से पैदल जा रहा युवक करीब 20 फीट तक हवा में उछल सड़क किनारे जा गिरा था. हादसे का शिकार हुआ युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement