Advertisement

जयपुर: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रही महिला को मारी टक्कर, कई फीट हवा में उछली, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सड़क पार कर रही एक महिला को स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह करीब 20 फीट हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरी. यह हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया. घायल महिला को सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपी वाहन चालक की तलाश जारी है.

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा. (Screengrab) सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा. (Screengrab)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 22 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने सड़क पार कर रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी. इससे महिला करीब 20 फीट हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरी. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, घटना में घायल महिला की पहचान इंदु शर्मा के रूप में हुई है, जो सड़क पार कर रही थीं. उसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने इंदु को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इंदु शर्मा कई फीट ऊपर हवा में उछलीं और सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गईं. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद उन्हें जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया.

Advertisement

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: अब बिहार में पुलिस की गाड़ी पलटी! मुंगेर में ASI का हमलावर एनकाउंटर में जख्मी, एक्सीडेंट के बाद भाग रहा था

चश्मदीदों के मुताबिक, स्कॉर्पियो काफी तेज रफ्तार में थी. हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी और उसके मालिक की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वाहन की पहचान होते ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement