Advertisement

दूसरी नोटबुक में होमवर्क करने पर छात्र को स्केल से पीटा, स्कूल से निकाला गया टीचर

बानसूर के रहने वाले गौरव के पिता महेंद्र शर्मा ने बताया कि उसके बेटे की विज्ञान की नोटबुक खो गई थी. इसको लेकर उसका दो-तीन दिन का होमवर्क पेंडिंग था. गौरव ने अपना होमवर्क दूसरी नोटबुक में कर दिया था. जब स्कूल के शिक्षक को इस बात का पता चला, तो उन्होंने गौरव की बुरी तरह पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान गौरव जमीन पर गिर गया.

प्रतीकात्मक फोटो (Meta AI). प्रतीकात्मक फोटो (Meta AI).
हिमांशु शर्मा
  • कोटपूतली बहरोड़,
  • 13 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

राजस्थान के कोटपूतली बहरोड़ जिले के अंग्रेजी मीडियम के एक स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. छात्र की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने अपना विज्ञान का होमवर्क दूसरी नोटबुक में कर दिया था. आरोप है कि इसी बात पर तीन शिक्षकों ने मिलकर छात्र की बेरहमी से पिटाई की. छात्र के शरीर पर 10 जगह चोट के निशान मिले हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बानसूर के रहने वाले गौरव अंग्रेजी मीडियम के एक निजी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता है. गौरव के पिता महेंद्र शर्मा ने बताया कि उसके बेटे की विज्ञान की नोटबुक खो गई थी. इसको लेकर उसका दो-तीन दिन का होमवर्क पेंडिंग था. गौरव ने अपना होमवर्क दूसरी नोटबुक में कर दिया था. जब स्कूल के शिक्षक को इस बात का पता चला, तो उन्होंने गौरव की स्केल से बुरी तरह पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें- टीचर ने लड़कियों को डस्टर से मारा,सूज गया चेहरा, शिकायत करने पहुंचे पैरेंट्स तो उनसे भी भिड़ी

पिटाई के दौरान छात्र जमीन पर गिर गया

उसके साथ स्कूल के दो और शिक्षक भी वहां मौजूद थे और उन्होंने भी गौरव की बुरी तरह पिटाई की. इतना ही नहीं गौरव ने बताया कि जब वह शिक्षकों के खिलाफ शिकायत लेकर प्रिंसिपल के पास गया तो प्रिंसिपल ने भी उसकी एक नहीं सुनी. उल्टा उसकी पिटाई कर दी गई. पिटाई के दौरान गौरव जमीन पर गिर गया. इसके बाद भी शिक्षक उसे लात-घूंसों से पीटता रहा.

Advertisement

पुलिस मामले की कर रही है जांच

गौरव के घुटने, हाथ, चेहरे, गर्दन और पीठ पर चोट के निशान हैं. गौरव के पिता ने आगे बताया कि उसके शरीर पर 10 जगह चोट के निशान हैं. परेशान गौरव के पिता महेंद्र ने मामले की शिकायत पुलिस से की है और पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बानसूर थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा बच्चों की पिटाई करने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में स्कूल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है.

क्या बोले स्कूल संचालक? 

स्कूल संचालक रतिराम यादव ने बताया कि गौरव की पिटाई करने वाले शिक्षक को स्कूल से निकाल दिया गया है. गौरव ने होमवर्क नहीं किया था. इसके बाद शिक्षक ने उस पर हाथ उठा दिया और स्केल से पीटा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement