Advertisement

कोटा में अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी स्कूल बस, एक छात्र की हुई मौत, 6 हुए घायल

राजस्थान के कोटा में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई जिसमें एक छात्र की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 6 बच्चे घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि ड्राइवर बस को नियंत्रित नहीं कर पाया जिसके बाद हाइवे किनारे ये हादसा हो गया.

यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • कोटा,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

राजस्थान के कोटा में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में 14 साल के छात्र की मौत हो गई जबकि  6 बच्चे घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना दोपहर लगभग 1:30 बजे ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास हुई. सत्यम पब्लिक स्कूल की बस, जिसमें 30 छात्र सवार थे वो सड़क के किनारे स्थित एक गड्ढे में जा गिरी.

नांता थाना प्रभारी नवल किशोर ने बताया कि बस चालक ने नियंत्रण खो दिया जिसके बाद बस पलट गई और लगभग छह फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया. बस की खिड़कियों को तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया और सभी घायलों को तुरंत एमबीएस अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक छात्र, लोकेश बैरवा, की अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई. लोकेश कोटा के कुन्हाड़ी इलाके का रहने वाला था. अन्य घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

लोकसभा अध्यक्ष और कोटा-बूंदी के सांसद, ओम बिरला, ने मृतक छात्र के माता-पिता से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया और जिला प्रशासन को यह निर्देश दिया कि पीड़ितों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाए.

नांता थाना के एसएचओ नवल किशोर के अनुसार, शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि हादसा बस चालक की लापरवाही और तेज गति के कारण हुआ. पुलिस ने बताया कि आधिकारिक रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया जाएगा.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement