Advertisement

शादी में हुआ ऐसा हादसा कि परिवार में हर रोज कोई न कोई तोड़ रहा दम, पूरा घर हो गया तबाह

जोधपुर में 6 दिन पहले हुए सिलेंडर धमाके ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया. दूल्हे के माता-पिता समेत उसके कई करीबी रिश्तेदारों समेत कुल 28 लोगों की मौत हो चुकी है. आग की वजह से शव की हालत ऐसी हो गई थी कि दूल्हा अपने माता-पिता को देख भी नहीं पाया.

अशोक शर्मा
  • जोधपुर,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

राजस्थान के जोधपुर में थोड़ी सी लापरवाही ने इस कदर भयानक हादसे का रूप लिया कि शादी की खुशियां मातम में बदल गई. दूल्हे के माता-पिता समेत कई रिश्तेदारों की सिलेंडर ब्लास्ट में मौत हो चुकी है जबकि कई लोग अब भी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. घटना के बाद हर दिन किसी ना किसी की मौत हो रही है.

6 दिन पहले शेरगढ़ इलाके के भूंगरा गांव में शादी समारोह में खाना बनाने के दौरान हुए सिलेंडर ब्लास्ट का जख्म अभी भी हरा है. दूल्हे ने इस घटना में अपने मां-बाप समेत कई रिश्तेदारों को खो दिया और आग में झुलसने की वजह से शवों की ऐसी हालत हो गई थी कि बेटा ना तो अंतिम बार अपनो को देख पाया और ना ही उन्हें मुखाग्नि दे पाया.

Advertisement

अब तक 28 लोगों की मौत

इस हादसे में दूल्हे सुरेंद्र सिंह के माता-पिता के अलावा उनकी बहन, भतीजे भतीजी, भांजी समेत कुल 28 लोगों की मौत हो चुकी है. सुरेंद्र सिंह के परिवार की ये हालत है कि परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए एक ही भाई सिर्फ मौजूद हैं जबकि अन्य सभी लोग अस्पताल में भर्ती लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं.

अस्पताल से एक भी आवाज आती है तो सुरेंद्र सिंह का परिवार डर जाता है कि कहीं फिर किसी अनहोनी की सूचना उन्हें ना मिल जाए. घटना को लेकर जोधपुर ग्रामीण के एसपी अनिल कयाल ने बताया कि हादसे में मरने वालों में 9 बच्चे और 8 महिलाएं और कई पुरुष शामिल हैं. 

5 मरीजों की हालत गंभीर

महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती 5 मरीजों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है और 34 लोगों का इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार बुधवार को दूल्हे की मां धापू कंवर की भी इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि लोकेंद्र सिंह , किरण कंवर, धापू कंवर, जस्सू कंवर, जमुना कंवर और गवरी देवी ने भी दम तोड़ दिया.

Advertisement

परिजनों की लगातार होती मौत के बाद  महात्मा गांधी अस्पताल के वेटिंग रूम में लोग तनाव में बैठे हैं. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत दिल्ली जाने से पहले एक बार फिर महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से बात की और मरीजों का हालचाल जाना. 

महात्मा गांधी अस्पताल के डॉक्टर राजश्री बेहरा ने बताया कि प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर रजनीश गलवा के नेतृत्व में लगातार डॉक्टरों की टीम में जुटी हुई है. जोधपुर एंबुलेंस चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ने बताया कि इस हादसे में यूनियन की ओर से सभी शवों को निशुल्क उनके गांव तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है.

विधायक ने की अपील

शेरगढ़ से कांग्रेस विधायक मीना कंवर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भूंगरा गांव में हादसे वाली जगह का दौरा किया. विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों से अपना एक दिन का वेतन इस पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता के लिए देने की अपील की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement