Advertisement

सुहागरात पर चकमा देकर फरार हुई दुल्हन, जाते-जाते घर से 2 लाख रुपये भी ले गई

Rajasthan News: भरतपुर में एक दुल्हन सुहागरात वाली रात दूल्हे को चकमा देकर फरार हो गई. दुल्हन रात के समय छत पर गई. रेलिंग से साड़ी बांधी और नीचे उतर गई. दूल्हे का आरोप है कि घर में रखे 2 लाख रुपये भी वह साथ में लेकर गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

2 लाख रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन 2 लाख रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन
सुरेश फौजदार
  • भरतपुर ,
  • 26 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

राजस्थान के भरतपुर में सुहागरात से पहले एक दुल्हन के फरार होने का मामला सामने आया है. यह घटना 24 मई की बताई जा रही है. शादी के बाद दुल्हन ससुराल पहुंची. रात के समय जब परिजन सो गए, तब वह छत पर गई. रेलिंग से साड़ी बांधकर नीचे उतरी और फरार हो गई.

कुछ घंटे बाद दूल्हा जागा, तो उसने देखा कि दुल्हन गायब थी. पीड़ित ने बताया कि दुल्हन के परिजनों को 2 लाख रुपये देकर यह शादी की थी. मामला शहर कोतवाली इलाके का है. यहां रहने वाले राहुल शर्मा नाम के युवक की शादी नहीं हो रही थी.

Advertisement

उसके दोस्त राकेश ने इंदौर स्थित अपनी ससुराल में उसकी शादी कराने की बात कही. इसके एवज में दुल्हन के परिवार को रुपये दिए थे. बिचौलिया राकेश ने इंदौर ले जाकर एक होटल में दुल्हन को दिखाया और बात पक्की हो गई. 

दुल्हन के परिजनों को दिए थे 2 लाख रुपये

बीते 24 मई को दुल्हन पक्ष के लोग भरतपुर में शादी करने आए थे. शादी में सात फेरे लेने से पहले दुल्हन के परिजनों ने 2 लाख रुपये दिए थे. शादी होने के बाद दुल्हन को ससुराल चली आई और रात के समय जब कमरे में दूल्हा सो गया तो मौका देखकर दुल्हन फरार हो गई.  

कुछ घंटे बाद, जब राहुल शर्मा को होश आया. नींद से जागा, तो दुल्हन को कमरे से गायब देखकर उसके होश उड़ गए. इसके बाद राहुल ने घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया और फिर बिचौलिया राकेश से बात की.

Advertisement

पीड़ित परिवार ने थाने में मामला दर्ज कराया

इस पर राकेश ने फोन पर बात करने से मना कर दिया. पीड़ित राहुल शर्मा ने फरार दुल्हन, उसके परिजनों और बिचौलिया राकेश के खिलाफ धोखाधड़ी और रुपये चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement