Advertisement

Rajasthan: कैफे की आड़ में चल रहा था अनैतिक काम, पुलिस ने दबिश देकर 10 को किया गिरफ्तार

सुजानगढ़ पुलिस ने कैफे सेंटर पर कार्रवाई की है. यहां केबिन बने हुए थे. युवकों सहित नाबालिग युवतियां भी वहां मौजूद थीं. फिलहाल पुलिस ने युवतियों को हिदायत देकर छोड़ दिया है. पुलिस ने कहा कि कैफे सेंटर से केबिन हटाने के लिए संचालकों को कहा गया है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई चलती रहेगी.  

पुलिस की गिरफ्त में आए कैफे से पकड़े गए युवक. पुलिस की गिरफ्त में आए कैफे से पकड़े गए युवक.
विजय चौहान
  • चूरू,
  • 22 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

राजस्थान के चुरू में पुलिस ने कैफे में दबिश देकर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान कैफे में मिली युवतियों को हिदायत देकर पुलिस ने छोड़ दिया है. मामला सुजानगढ़ कोतवाली क्षेत्र का है. दरअसल, पुलिस को लगातार कैफे की आड़ में अनैतिक कार्यों की शिकायत मिल रही थी. 

इसके आधार पर पुलिस की टीम ने कारवाई करते हुए कैफे में रेड मारी. यहां केबिन बने हुए थे, जिसमें लड़के और लड़कियां बैठी हुई थीं. यहां की डस्टबीन से आपत्तिजनक चीजें भी पुलिस को मिलीं. इस मामले में पुलिस ने कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कैफे में मिली नाबालिग लड़कियों को यह हिदायत देकर छोड़ दिया गया है कि आगे से वे ऐसी जगहों पर नहीं जाएं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- चोरी गई Car सड़क पर दौड़ती दिखी तो मालिक लपका, लेकिन बोनट पर लटका ले गए चोर...

इन जगहों पर बने कैफे में दी गई दबिश 

थानाधिकारी धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि शहर में कैफे धनलक्ष्मी काम्प्लेक्स में टॉम एंड जेरी, सब्जी मंडी में हम तुम और घोड़ेला टॉवर स्थित ओके रेस्टोरेंट पर अनैतिक गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी. उसी को लेकर पुलिस की टीमें बनाई गईं और यह कारवाई की गई है. 

साथ ही मीणा ने बताया कि कैफे संचालकों को हिदायत दी गई है कि कैफों में लगे केबिन तुरंत हटाएं. दरअसल, इन केबिन की आड़ में युवक-युवतियां अनैतिक काम करते हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी. इससे पहले भी इस तरह की शिकायतें मिल चुकी हैं. पुलिस रेड में नाबालिग लड़कियां भी मिलीं, जिन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement