Advertisement

प्यार करने की तालिबानी सजा...जूते से पेशाब पिलाने की कोशिश, मुंह काला कर काटे बाल

भीलवाड़ा में युवती से प्यार करना युवक को भारी पड़ गया. पहले उसको बंधक बना लिया, घर वाले जब लेने नहीं आए तो उसके बाल काटकर मुंह काला किया और पूरे गांव में जूतों की माला पहनाकर घुमाया. इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो.
aajtak.in
  • भीलवाड़ा,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST
  • युवक गांव की ही युवती से करता था प्यार
  • गांव वालों ने पहले युवक काे बनाया बंधन
  • बाल काटकर मुंह काला किया और पूरे गांव में घुमाया

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में प्रेम प्रसंग के चलते युवक के साथ अमानवीय बर्ताव किया गया. पहले युवक के बाल काटे गए फिर मुंह काला करके जूतों की माला पहनाई गई. इसके बाद उसे गांव में घुमाया गया. बताया जा रहा है कि युवक का दोष सिर्फ इतना था कि वह गांव की ही एक युवती से प्रेम करता था.

पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, करेड़ा थाने से मात्र 400 मीटर दूर कालवेलिया बस्ती में यह घटना घटी. मामला तीन दिन पुराना है लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जब कालवेलिया बस्ती के लोगों को पता चला कि युवक उनके गांव की लड़की से प्रेम करता है तो उन्होंने उसका पहले रास्ते से अपहरण कर लिया. फिर उसे बंधक बनाकर कालवेलिया बस्ती में रखा. युवक के घर वालों को फोन करके बुलाया और कहा कि अपना बेटा ले जाओ. लेकिन युवक के घर वाले नहीं आए. जिसके बाद उन्होंने युवक के पहले बाल काटे, फिर उसका मुंह काला किया और बाद में जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया.

इस घटना को युवती के परिजनों ने गांव वालों के साथ मिलकर अंजाम दिया. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली, उन्होंने मौके पर पहुंच कर युवक को छुड़वाया और वापस घर पहुंचाया. मामले में दो महिलाओं सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल जांच जारी है.

Advertisement

वायरल वीडियो में युवक के बाल काटने वाली महिला कह रही है 'तूने मेरे घर में क्या देख कर हाथ डाला'. तभी दूसरी महिला उसे छोड़ने के लिए कहती है. लेकिन महिला उसके बाल काटती रहती है. महिला कहता है कि 'जूते में पेशाब लेकर आओ इसके लिए' फिर उसे थप्पड़ मारने लगती हैं.

(इनपुट: प्रमोद तिवारी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement