Advertisement

Rajasthan: बालों से खींचा, थप्पड़ और डंडे मारे... सरकारी स्कूल के टीचर ने क्लासरूम में की हैवानियत, Video Viral

हनुमानगढ़ के एक सरकारी स्कूल में 14 वर्षीय छात्र की डंडों से पिटाई का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बाल कल्याण समिति और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. इसके अलावा पीड़ित छात्र के चाचा ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

टीचर ने छात्र को डंडे से पीटा टीचर ने छात्र को डंडे से पीटा
गुलाम नबी
  • हनुमानगढ़,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक टीचर क्लासरूम में टीचर को बेहरमी से डंडे से पीट रहा है. बहलोल नगर के एक सरकारी स्कूल में कक्षा 10 के 14 वर्षीय छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई.  अध्यापक अजय भादू द्वारा छात्र को डंडों से पीटे जाने का यह वीडियो स्कूल के सीसीटीवी में कैद हो गया. इस घटना के बाद गांव में गुस्से का महौल है. 

Advertisement

यह घटना उस समय हुई जब कक्षा में कोई अध्यापक मौजूद नहीं था और बच्चे एक-दूसरे पर किताबें फेंक रहे थे. इसी बीच अध्यापक अजय भादू ने एक छात्र को डंडों से पीट दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद बाल कल्याण समिति (CWC) के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने स्कूल का दौरा किया और पीड़ित बच्चे और उसके माता-पिता से मुलाकात की. उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्चे को न्याय मिलेगा.

टीचर ने क्लासरूम में छात्र को डंडे से पीटा

CWC के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने कहा कि अध्यापकों का काम बच्चों को सही दिशा में तराशना होता है, न कि उन्हें पीटना. ऐसी घटनाएं सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों का विश्वास कम करती हैं. बच्चे के माता-पिता का कहना है कि आरोपी टीचर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इस घटना के बाद से पीड़ित बच्चा काफी डरा और सहमा हुआ है. 

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित बच्चे के चाचा ने सदर थाने में आरोपी अध्यापक अजय भादू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement